Bigg Boss 17: Sushant Singh Rajput के अंतिम संस्कार पर क्यों नहीं गई Ankita Lokhande? कहा “मुझे लगा नहीं देख सकती मैं ये!”
बेचारी अंकिता!टेलीविजन का मशहूर और बहुचर्चित रियलिटी शो Bigg Boss का नया 17वा सीजन लोगों का काफी मनोरंजन करते नजर आ रहा है। दर्शकों एक जगह बैठकर शो देखने के लिए मजबूर हो गए है। वही इस शो में दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) शो में कई बार चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आती है। टीवी की मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) से घरों घरों में लोकप्रिय हुई अंकिता Bigg Boss 17 में अपने खेल से भी लोगों का दिल जीतने में कामियाब रही है। वही हाल ही में नए एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर फिरसे एकबार चौंकाने वाले खुलासे किए है। एक्ट्रेस ने अपने को-कंटेस्टेंट से कहा की, वह सुशांत के अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी।
बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने को-कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) से बात करते नजर आ रही थी। दोनों के बीच काफी इमोशनल बातें शुरू हो गई। उसी बीच मुनव्वर फारुकी ने टूटे हुए दिल पर शायरी कही, जो सुनने के बाद अंकिता काफी उदास हो गई। मुनव्वर की ये शायरी सुनकर अंकिता ने उसे अपनी शायरी बंद करने कहा। एक्ट्रेस ने कहा की, मुनव्वर की ये शायरी उसके दिल पर घाव डालती है। उसे हिट करती है, बुरी तरीके से प्रभावित करती है। लेकिन इसके साथ ही अंकिता ने उसके शायरी की तारीफ भी की और कहा की, उसने जो कहा वह उसे काफी पसंद आया। मुनव्वर को यह सुब बातें कहने के बाद अंकिता ने सुशांत की फिल्म एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) का गाना ‘कौन तुझे’ गाना शुरू कर दिया।
आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने सभी के चहिते क्रिकेटर एमएस धोनी का मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म में सुशांत के साथ दिशा पाटनी और कियारा अडवाणी भी नजर आई थी। अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए कहा की, वह बहुत अच्छा इंसान था, एक अच्छा आदमी था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया की, जब वह सुशांत को ‘था’ कहती है तो उसे काफी अजीब महसूस होता है। लेकिन अब ये सुब नॉर्मल हो गया है। सुशांत विक्की का भी अच्छा दोस्त होने की बात अंकिता कहती है। लेकिन अब जब वह इस दुनिया में ही नहीं रहा तो अंकिता को ये दुनिया का सबसे बुरा एहसास लगता है। इसके साथ ही अंकिता ने खुलासा किया की, वह सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं, क्यों की उसकी मौत से वह शॉक में चली गई थी और वह ये सब नहीं देख पाएगी।
और पढ़े: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande और Vicky Jain अपने बालों के लिए ले रहे खास ट्रीटमेंट, कपल ने शो में किया खुलासा!
अंकिता लोखंडे के लिए सुशांत की मौत एक चौंकाने वाला हादसा था। एक्ट्रेस को नहीं लगा की वह सुशांत को कभी ऐसे देख पाएगी। इसीलिए उसने उसके अंतिम संस्कार पर जाना ठीक नहीं समझा। लोगों को अंकिता और सुशांत की जोड़ी काफी पसंद थी, लेकिन इस एक हादसे ने दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया था।
Bigg Boss 17: Internet Is Offended By Isha Malviya, Samarth Jurel’s PDA, Says “It Looks Cheap”