‘The Male Feminist’: ध्वनि भानुशाली को ट्रोलिंग पर लगा था बुरा, पिता ने दी थी यह शानदार सलाह!

ट्रोलर्स, प्लीज दूर रहे!
‘The Male Feminist’: ध्वनि भानुशाली को ट्रोलिंग पर लगा था बुरा, पिता ने दी थी यह शानदार सलाह!

आज के दिन किसी को भी ट्रोल करना यह एक सामान्य बात हो चुकी है। लेकिन ट्रोलिंग की वजह से कई लोगों को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ता है। ट्रोलिंग किसी की मानसिक अवस्था को भी बिगड़ सकता है। लेकिन आज के सोशल मीडिया के ज़माने में ट्रोलिंग करना एक आम बात हो चुकी है। बड़ी बड़ी हस्तिया, बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग और सेलेब्स हमेशा ट्रोलिंग के शिकार होते है। वही बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ध्वनि भानुशाली ने भी ट्रोलिंग के बारे में अपनी राय दी है और ट्रोलिंग की बात पर वह हमेशा क्या महसूस करती है यह भी बताया है। Hauterrfly के The Male Feminist के 23 वे एपिसोड में ध्वनि ने सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ ढेर सारी बातें की है।

2018 में आयी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नेहा कक्कड़ के साथ ध्वनि भानुशाली ने ‘दिलबर’ गाने से लोगों के होश उड़ा दिए थे। ध्वनि बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक नयी उभरती सिंगर है जिसने आते ही लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया था। ‘ले जा ले जा’, ‘वास्ते’ ऐसे म्यूजिक अल्बम से ध्वनि ने लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया है। लेकिन ट्रोलिंग के मामले में ध्वनि के विचार काफी अलग है। सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ कई विषयों पर चर्चा करते वक़्त ध्वनि ने एक सेलेब होने पर लोगों के प्यार के साथ साथ उनका गुस्सा और ट्रोलिंग से भी गुजरने की बात शेयर की।

और पढ़े: 5 Thoughts I Had While Watching Guru Randhawa, Dhvani Bhanushali’s Baby Girl. Mainly Ki, What Are Those Lyrics?

सिद्धार्थ ने ध्वनि को ट्रोलिंग के बारे में पूछते ही, सिंगर ने करारा जवाब दिया। ध्वनि दरअसल ट्रोलिंग करने वालों पर और उनकी ट्रोलिंग से काफी गुस्सा होते दिखाई दी। साथ ही ध्वनि को ट्रोल होने पर बहुत ही बुरा लगा था। जब ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ, वह इस बात को मानसिक रूप से खुदसे जोड़ चुकी थी। ट्रोलिंग की बात का ध्वनि को मानसिक रूप से फरक पड़ा था। किसी भी बात पर लोग जब उन्हें ट्रोल करते है, तब ध्वनि को उनपर इतना गुस्सा आता है की, की शब्दों में गुस्से को बयान करना उनके लिए संभव नहीं।

जब कोई उनके बारे में बकवास करता है तब ध्वनि को यह बात बिलकुल अच्छी नहीं लगती। ध्वनि एक सेलेब होने की वजह से ऐसे ट्रोलर्स को खुल कर जवाब भी नहीं दे पाती थी। वह ऐसा समझती थी की अगर वह किसी ट्रोल का जवाब दे दे, तो उसपर कोई और उन्हें उल्टा जवाब दे देगा। इस वजह से वह हमेशा चुप बैठती थी। ध्वनि यह भी कहती है की, कोई किसी के बारे में ऐसे कैसे बोल सकता है, जब की वह उस इंसान को ठीक से जनता भी ना हो? इस बात पर ध्वनि के पिता ने भी उन्हें एक अच्छी सलाह दी थी, जो ध्वनि अबतक मानती आयी है। ध्वनि के पिता ने उसे ऐसी बातों पर ध्यान न देने के लिए कहा और अब ध्वनि वही करती है।

और पढ़े: ‘The Male Feminist’: Patralekha Paul Reveals Qualities That Make Rajkummar Rao An Ideal Partner

ध्वनि के इस ट्रोलिंग की बात पर उनके पिता ने उन्हें सबसे अच्छी सलाह दी यह हम मानते है। हम ध्वनि का गुस्सा भी समझ सकते है, लेकिन हमे ध्वनि की समझदारी वाली बातें कई ज्यादा भा गयी। ध्वनि ने और भी कई बातों का खुलासा Hauterrfly के The Male Feminist के 23 वे एपिसोड में किया। जानने के लिए देखे यह नया एपिसोड!

‘The Male Feminist’: Swati Maliwal Says Everyone Mocked Her For Being Youngest DCW Chief

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!