संगीत की दुनिया में किस्मत आजमाएंगी AR Rahman की बेटी खतीजा रहमान, इस फिल्म में करेगी म्यूजिक कंपोज!

खतीजा रहमान का म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू!

संगीत की दुनिया में किस्मत आजमाएंगी AR Rahman की बेटी खतीजा रहमान, इस फिल्म में करेगी म्यूजिक कंपोज!

AR rahman Daughter Khatija Rahman debut as music composer: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान अपनी खूबसूरत आवाज से इंडस्ट्री पर राज करते हैं। सिंगर के गाने लोगों के दिलो-दिमाग में छा जाते हैं। ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। सिंगर ने हिंदी के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी अपने म्यूजिक से लोगों का दिल जीता है। वहीं म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान की बेटी भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलती नजर आ रही हैं। ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान जल्द ही म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 786 Khatija Rahman (@khatija.rahman)

सिंगर एआर रहमान की बेटी का डेब्यू

ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान अपकमिंग तमिल फिल्म मिनमिनी के साथ म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बात की जानकारी फिल्म डायरेक्टर हलिथा शमीम ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। हलिथा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर खतीजा की एक तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर को शेयर करते हुए हलिथा शमीम ने कैप्शन में लिखा कि, इस असाधारण हुनर के साथ काम करके बहुत खुशी हुई। आगे ए आर रहमान की बेटी का जिक्र करते हुए हलीथा लिखती हैं कि, मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान एक मधुर गायिका और शानदार म्यूजिक कंपोजर भी हैं। आगे हलीथा लिखती हैं कि, कुछ बेहतरीन म्यूजिक अंडरवे है।

और पढ़े: Kangana Ranaut Revisits AR Rahman’s Old Remark About Gangs In Bollywood

खतीजा रहमान ने कही दिल की बात

बता दें, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने म्यूजिक कंपोजर बनने की बात कही। खतीजा ने कहा था कि पिछले साल वो यह जानने के लिए रिसर्च कर रही थीं कि वह क्या करना चाहती हैं। वो उस वक्त गाने के साथ-साथ कई काम कर रही थीं। खतीजा आगे कहती हैं कि उन्हें लगा कि उन्हें अभी भी बहुत कुछ करना है, उसके बाद एक और प्रोजेक्ट था, वह भी एक फीमेल डायरेक्टर का, इसलिए उन्होंने फिल्म डायरेक्टर हलिथा शमीम को फोन किया और उन्हें बताया कि चीजें बदल गई हैं। खतीजा रहमान आगे बताती हैं कि उन्होंने फिल्म डायरेक्टर हलिथा शमीम से पूछा कि क्या वो अब उनके साथ काम करना चाहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 786 Khatija Rahman (@khatija.rahman)

आगे अपनी बात बढ़ाते हुए खतीजा रहमान बताती हैं कि, उन्होंने हलिथा शमीम को अपना ट्रैक सुनाया, जिसे सुनने के बाद उन्होंने कहा कि बिलकुल यही उनकी वाइब है। उन्हें खतीजा की आवाज के साथ-साथ उनकी सोच भी पसंद आई। इसलिए हलीथा शमीम खतीजा के साथ काम करना चाहती थी और उन्हें लगता है कि खतीजा फिल्म में वैल्यू ऐड कर सकती हैं। इन सब बातों के बाद खतीजा ने हलिता शमीम के प्रोजेक्ट पर आगे काम करने का फैसला किया।

और पढ़े: Priyanka Chopra, AR Rahman, And More Celebs Who Dished Out Dirty Deets About Bollywood

गौरतलब है कि, अपकमिंग तमिल फिल्म मिनमिनी इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की डायरेक्टर हलिथा शमीम इससे पहले तमिल फिल्म सिल्लू करूपट्टी का डायरेक्ट कर चुकी हैं। वहीं अब सिंगर ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान भी हलीथा शमीम की नई फिल्म से डेब्यू करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

AR Rahman’s Daughter Khatija’s Wedding Reception Was A Grand Affair With Great Singers, Musicians In Attendance

First Published: June 12, 2023 6:56 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!