Navjot Singh Sidhu के बेटे की हुई सगाई, जान ले कौन है नई बहु Inayat Randhawa!
सिद्धू के घर बजने वाली है शहनाइयां!

पंजाब कांग्रेस के लीडर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कल 26 जून को दुर्गा अष्टमी के मौके पर अपनी होने वाली बहु का परिचय कराया। ये परिचय इतना खास था की सभी लोग देखते रह गए। नवजोत सिंह सिद्धू ने 26 जून सोमवार के दिन अपने पुरे परिवार के साथ पवित्र गंगा के दर्शन किए। साथ ही अपने ट्विटर (Twitter) पर इस दौरान निकली गई तस्वीरों को साझा करते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी। इन तस्वीरों में खास बात यह थी की, नवजोत सिंह ने इस पोस्ट द्वारा अपनी होने वाली बहु का परिचय कराया। इससे पता चलता है की नवजोत सिंह सिद्धू के घर जल्द ही शहनाइयां बजने वाली है और बेटे की जल्द ही शादी होने वाली है।
View this post on Instagram
सोमवार दुर्गा अष्टमी के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू अपने परिवार के साथ पवित्र गंगा नदी के दर्शन करने पहुँच गए। इस दौरान सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर अपने परिवार की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीरों में सिद्धू, उनकी बीवी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu), बेटी राबिआ (Rabia Sidhu) और बेटा करन (Karan Sidhu) भी गंगा नदी के तट पर दर्शन करते नजर आएं। इन तस्वीरों में और एक चेहरा नजर आ रहा है, जिसका परिचय भी सिद्धू ने कराया है। ये नया चेहरा है सिद्धू की होने वाली बहु इनायत रंधावा (Inayat Randhawa) का!
और पढ़े: Who Is Jeevan Jyot Kaur, Amritsar’s Pad Woman Who Won Against Sidhu And Majithia In Punjab Election
View this post on Instagram
कौन है Inayat Randhawa?
जी हाँ, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बहु का परिचय कराते हुए लिखा है की, उनका बेटा करन अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है। इस दुर्गा-अष्टमी के शुभ दिन पर मां गंगा की गोद में, वह एक नई शुरुआत करने जा रहा है। इसके साथ ही सिद्धू ने उनकी होने वाली बहू इनायत रंधावा का परिचय भी दिया। साथ ही उन्होंने अंगूठी पहनाने की बात भी कही, जिससे पता चल रहा की सिद्धू के बेटे की सगाई भी यही गंगा के तट पर हो चुकी है। आपको बता दे की इनायत पटियाला के जाने माने आर्मी अफसर मनिंदर रंधावा की बेटी हैं। फिलहाल वह पंजाब डिफेंस सर्विस वेल्फेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सेवा कर रहे है।
The son honours the most cherished desire of his beloved mother …. On this auspicious Durga-Ashtami day in the lap of mother Ganges , a new beginning , introducing our would be daughter in law Inayat Randhawa . They exchanged promise bands. pic.twitter.com/4ELfTpUTmJ
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 26, 2023
और पढ़े: Women Record Iconic Victory And Double Participation In Punjab Assembly Elections But It’s Still Work In Progress
नवजोत सिंह सिद्धू ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर अपने फैन्स और चाहने वालों का दिल खुश कर दिया। जाहिर है जल्द ही सिद्धू के बेटे करन और इनायत की शादी होने वाली है। अपनी होने वाली बहु का स्वागत करने सिद्धू काफी उत्साहित और खुश दिखाई दे रहे है।
First Published: June 27, 2023 11:14 AM