11 साल की लीना रफीक ने बनाया कमाल का AI बेस्ड App, चुटकी मे पता चल जाएगी आखों की बीमारी!

छोटी उम्र में बड़ा कारनामा!

11 साल की लीना रफीक ने बनाया कमाल का AI बेस्ड App, चुटकी मे पता चल जाएगी आखों की बीमारी!

हमारे देश में प्रतिभावान बेटियों की कमी नहीं हैं, देश का बॉर्डर हो या आकाश में उड़ने वाला जहाज महिलाएं अपने कबिलियत के दम पर अपना परचम लहरा रही हैं। वहीं इन दिनों 11 साल की लीना रफीक ने ‘लहनास’ नाम का एक वेबसाइट तैयार किया है जो बच्चों को जानवरों, रंगों और शब्दों के बारे में जानने में मदद करती है। इसके साथ ही लीना ‘ओग्लर आईस्कैन (Ogler EyeScan)’ नाम का AI आधारित App भी बनाया है। इतनी कम उम्र में इतना शानदार काम करने वाली लीना रफीक इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। लीना द्वारा बनाए गए App से एक आईफोन का इस्तेमाल करके स्कैनिंग प्रोसेस के जरिए आंखों की बिमारियों और स्थितियों के बारे में पता चल सकता है।

Image Courtesy: LinkedIn

जानकारी के लिए आपको बता दें, हाल ही में 9 साल की हाना रफीक ने सबसे कम उम्र में IOS ऐप डेवलपर बनने को लेकर सुर्खियों में आई थीं। अब हाना की बड़ी बहन लीना रफीक अपने कमाल के काम को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में लीना ने ‘ओग्लर आईस्कैन’ नाम का एआई-आधारित ऐप बनाने के लिए बहुत प्रशंसा बटोर रही हैं। ऐप स्टोर में अपना ऐप सबमिट करने के बाद 11 साल की लीना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी साझा की। लीना ने आर्कस, मोतियाबिंद, मेलेनोमा और टेरिगियम जैसी आंखों की बिमारियों का निदान करने के लिए ट्रेनड मॉडल का उपयोग किया और यह ऐप कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी भी शेयर की है।

और पढ़े: Best Catch, Emerging Player, Prize Money And More Hightlights From Women’s Premiere League 2023

लीना रफीक ने अपने LinkedIn पोस्ट के जरिए अपने शानदार काम के बारे में पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनका ऐप आंखों की बीमारियों का पता लगाने के लिए आईफ़ोन पर एक अनूठी स्कैनिंग प्रक्रिया को नियोजित करता है। 11 साल की लीना रफीक ने बताया कि उन्नत कंप्यूटर दृष्टि और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके उनका ऐप, ओग्लर फ्रेम रेंज के भीतर आंखों का पता लगाने के लिए प्रकाश और रंग की तीव्रता, दूरी और लुक-अप पॉइंट जैसे विभिन्न मापदंडों का विश्लेषण कर सकता है।

Image Courtesy: LinkedIn

और पढ़े: 5 Lesser-Known Facts About Kalpana Chawla, The First Indian Woman To Go To Space!

लीना रफीक के इस पोस्ट पर यूजर्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इतनी कम उम्र में इतना बड़ा कारनामा करने वाली लीना ने वाकई कमाल का काम किया है और अपने साथ साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। लीना को इस ऐप के लिए हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।

World Boxing Championship: लवलीना बोरगोहेन, साक्षी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्रीति पंवार की हार ने किया निराश!

First Published: March 29, 2023 9:44 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!