कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का सराहनीय निर्णय, महिला मुखिया को देंगे हर महीने 2 हजार रुपए!

और भी मिलेंगे फायदे!

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का सराहनीय निर्णय, महिला मुखिया को देंगे हर महीने 2 हजार रुपए!

जल्द ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा। इस चुनाव के लिए सभी पार्टी के लोग बहुत मेहनत और लगन से काम कर रहे है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें महिला मतदाताओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस घोषणापत्र में महिलाओं के लिए एक सराहनीय निर्णय भी लिया गया है। घोषणापत्र जारी करने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया शामिल थे।

कांग्रेस ने मंगलवार को जारी किए घोषणापत्र में ग्रामीण भागों में रहने वाले लोग, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाएं है। लेकिन सबसे ज्यादा इस घोषणापत्र में जारी किए एक योजना ने सभी का ध्यान खिंच लिया। इस योजना में हर उस महिला को रुपए 2 हजार दिए जाएंगे, जो घर में मुखिया है। इस घोषणापत्र में सबसे बड़ी घोषणाओं में प्रत्येक घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी परियोजना के तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपये और बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपये की राशि शामिल है। कर्नाटक की महिलाएं और युवा कांग्रेस के इस घोषणा से प्रभावित हो गए है।

और पढ़े: Women Record Iconic Victory And Double Participation In Punjab Assembly Elections But It’s Still Work In Progress

इसके साथ ही कांग्रेस ने महिला मतदाताओं के लिए, हर साल 5,000 महिला उद्यमियों को समर्थन देने का वादा किया है। साथ ही अगले 5 वर्षों में 5,000 स्त्री-शक्ति सूक्ष्म उद्यमों की देखभाल करने और उन्हें फ़ूड प्रोसेसिंग, कैटरिंग, मोबाइल कैंटीन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने की भी घोषणा की है। कांग्रेस के इस घोषणापत्र से महिलाएं बेहद खुश हो गई है। साथ ही कांग्रेस के महिलाओं के लिए लिए इस घोषणाओं से महिलाओं को काफी प्रोत्साहन मिलने वाला है।

कांग्रेस ने राज्य की सभी मौजूदा अदालतों के आधुनिकीकरण के लिए 2,000 करोड़ रुपये की निधि देने का भी वादा किया है। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में हाई-स्पीड वाई-फाई हॉटस्पॉट का उल्लेख भी इस घोषणापत्र में किया गया है। महात्मा गांधी ग्राम स्वराज योजना के तहत, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो गाँवों को बेहतर बनाने के लिए अगले 5 सालों में ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगी, जिसमें पीने का स्वच्छ पानी, स्वच्छता, अच्छी और उच्च दर्जे की शिक्षा, स्वास्थ्य और अच्छी सड़कें शामिल हैं।

और पढ़े: Yogi Adityanath’s Cabinet Will Have More Female Leaders Post Re-Election

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में पार्टी का ये शानदार घोषणापत्र जारी किया, जो महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। 10 मई को होने वाले मतदान की मतगणना 13 मई को होगी।

Who Is Dr Pallavi Patel? The Candidate That Won Against BJP In UP Elections

First Published: May 02, 2023 2:15 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!