नशामुक्ति और गौ संरक्षण के लिए BJP नेता उमा भारती ने शराब की दुकान के सामने बाँधी गाय!

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता उमा भारती ने शराब को विरोध दर्शाने के लिए एक गजब तरीका अपनाया। उमा भारती ने मध्य प्रदेश के ओरछा शहर में एक शराब की दुकान के सामने कुछ खुली गायों को बांध दिया और उन्हें खाना खिलाया। इसके साथ ही लोगों को शराब छोड़ने और गाय का दूध पीने का आह्वान भी किया। इस बारे में उमा भारती ने कई ट्वीट्स भी किये जो लोगों के चर्चा का विषय बन गए है। चलिए जानते है माजरा आखिर है क्या!

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का ओरछा नामक गांव खूबसूरत मंदिरों और प्राचीन महलों के लिए मशहूर है। इस गांव में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) बेचने वाली दुकान के सामने खड़े होकर BJP नेता उमा भारती ने रास्तों पर घूमने वाली आवारा गायों को बांधा और उन्हें बांधने के बाद नेता ने ‘शराब नहीं, दूध पियो’ का नारा भी लगाया। उमा भारती के इस अजीब कृति पर लोक तरह तरह की बातें कर रहे है। आखिर क्यों न करे, BJP नेता ने की हुई यह हरकत सुनने में थोड़ी अजीब तो लगी ही।

और पढ़े: Madhya Pradesh Minister Says Hanging Rapists Publicly Might Deter Them From Touching Women, Urges The CM To Do So

आपको बता दे की, इससे पहले भी 2022 में उमा भारती ने ऐसी ही एक अजीब हरकत की थी, जिस वजह से पिछले साल भी वह ख़बरों में छायी हुई थी। BJP नेता ने पिछले साल जून में इसी शराब के दुकान पर गाय का गोबर फेंक अपना गुस्सा जताया था। इस घटना के डर से इस बार दुकान में काम करने वाले इंसान ने दुकान का शटर बंद कर दिया था। इसके साथ ही 2022 के मार्च महीने में भोपाल के एक शराब के दुकान पर भी भारती ने पत्थर फेंका था।

अपने इस हरकत से BJP नेता उमा भारती ने अपने शराब मुक्ति अभियान के दूसरे अध्याय की शुरुवात की। शराब मुक्ति के साथ ही गौ संरक्षण के बारे में भी नेता ने मुद्दा उठाया। इस बारे में नेता ने अपने ट्विटर थ्रेड्स में कई बातें कही है। एक नजर डालते है उमा भारती के इन ट्वीट्स पर..

और पढ़े: Madhya Pradesh: Woman Mercilessly Beaten On The Street By Husband And Villagers, Forced To Carry Husband On Shoulder

एक बेजुबान जानवर जिसे हम अपने देश में भगवान का रूप मानते है, उसके संरक्षण के लिए और नशा मुक्ति के लिए उमा भारती ने उठायी अपनी आवाज सराहनीय है। लेकिन लोगों की नजर में इस तरीके को एक मजाक का रूप मिला है। अब देखना यह है की, इस घटना पर आगे क्या विचार किया जायेगा..

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.