कानूनी पचड़े में फंसी भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर, UP पुलिस ने घर भेजी नोटिस!
नेहा सिंह राठौर पर गिरी गाज!

उत्तर प्रदेश में बीते विधान सभा चुनाव के दौरान फेमस लोक कलाकार नेहा राठौर का गाना ‘यूपी में का बा’ हर किसी के फोन और टीवी में खूब बजा। सरकार के पक्ष में लोगों ने इस गाने की निंदा की तो वहीं विपक्ष के लोगों ने इस गाने की खूब तारीफ की और अपने चुनाव कार्यक्रम में इस गाने को खूब प्रमोट किया। यहां तक कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नेहा राठौर के इस गाने की तारीफ की थी। वहीं, अब चुनाव खत्म होने के बाद इन दिनों नेहा राठौर अपने गाए गाने ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 के आने के बाद नेहा कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।
यू पी में का बा..!
Season 2#nehasinghrathore #kanpur #KANPUR_DEHAT #up #UPCM #Government #democracy #death pic.twitter.com/Onhv0Lhw12
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 16, 2023
नेहा सिंह राठौर को पहुंची नोटिस
दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने अपने गाए गाने ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 में कानपूर देहात में हुए बुलडोजर एक्शन और उसमें जलकर मरी मां-बेटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। इस गाने को लेकर ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिंगर के खिलाफ नोटिस भेजी है और तीन दिन के अंदर उनसे इस गाने में उपयोग की गई लाइन का स्पष्टीकरण मांगा है। नेहा ने अपने इससे पहले गाए गाने में भी कई तरह के तंज सरकार के खिलाफ शामिल किए थे।
और पढ़े: Akshara Singh Breaks Down Over Leaked MMS Video Scandal. Calls The Bhojpuri Film Industry “Cheap”
हालांकि उस वक्त उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन में नजर नहीं आई थीं लेकिन अब नेहा के घर पुलिस द्वारा नोटिस भेज दी गई हैं। वहीं नेहा सिंह राठौर के समर्थन में जाने-माने कवी कुमार विश्वास नजर आए। कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘उत्सव मना लड़की। जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस-प्रशासन-सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं।आज़म साहब की भैंस ढूँढने में जुटती रही महान पुलिस आज तुझ तक पहुँची है। आरती उतारो दारोग़ा जी की हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी’।
उत्सव मना लड़की । जब किसी जनकवि के गीत गाने भर से पुलिस-प्रशासन-सरकार विचलित होने लगें तो समझो सरस्वती तुम्हारे कंठ में सही शब्द उतार रही हैं।आज़म साहब की भैंस ढूँढने में जुटती रही महान पुलिस आज तुझ तक पहुँची है। आरती उतारो दारोग़ा जी की🤓🇮🇳🙏हमने भी पंजाब वालों को लस्सी पिलाई थी https://t.co/uml0TILkdw
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 22, 2023
वहीं कुमार विश्वास के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नेहा सिंह राठौड़ के समर्थन में एक ट्वीट शेयर किया है। अखिलेश यादव ने लंबी लाइन लिखते हुए सरकार पर निशाना साधा है और नेहा का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023
बता दें, नेहा सिंह राठौर को उनके ससुराल के पते अकबरपुर कोतवाली के तहत शहजादपुर में नोटिस भेजी गई हैं। नोटिस में सिंगर के गाने को लेकर कहा गया है कि इस गीत में समाज में नफरत और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। बिहार के कैमूर में साल 1997 में जन्मी नेहा सिंह अक्सर ऐसे गाने गाती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया करती हैं।
और पढ़े: Bhojpuri Actress Rani Chatterjee Alleges Sajid Khan Asked About Her Breast Size, Says ‘Bigg Boss 16’ Makes Her Angry
सिंगर ने अपनी पढाई कानपूर विश्वविद्यालय से पूरी कोई और साल 2021 में राइटर हिमांशु सिंह के साथ धूमधाम से शादी रचाई है। साल 2020 में नेहा का गाना ‘यूपी में का बा’ काफी फेमस हुआ था। इस गाने के आने के बाद ही नेहा काफी सुर्खियों में आई थीं। वहीं अब इस गाने के दूसरे पार्ट को लेकर नेहा लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।
First Published: February 23, 2023 5:45 PM