कैसे जाने आपका पार्टनर जल्द ही आपको करेगा प्रपोज? ये है 6 संकेत!
है काफी दिलचस्प बातें!

एक रिश्ते में प्यार और विश्वास के साथ साथ एकदूसरे का आदर करना भी जरुरी होता है। और एक बात है जो एक रिश्ते को और भी मजबूत बनती है और वह है कमिटमेंट। अगर आप आपने रिश्ते को आगे बढ़ते देख सकते है और अपने साथी के साथ खुश है तो आप हमेशा के लिए एकदूसरे के बनना चाहोगे। रिश्ते में लोग कई बार अलग अलग बर्ताव भी करते है। कई बार ये बर्ताव अच्छे तो होते है, लेकिन आप समझ नहीं पाते की आपका साथी इस तरह से बर्ताव क्यों कर रहा है। शायद वो आपको प्रपोज करने जा रहा हो? जी हाँ, एक रिश्ते में अगर अचानक से आपका साथी कुछ अलग ढंग (मैचुअरली) से पेश आने लगे तो ये संकेत हो सकता है की वह आपको हमेशा के लिए अपना बनाने के बारे में सोच रहा हो। और भविष्य के बारे में सोचते हुए आपका साथी कुछ अलग संकेत दे रहा हो। आज हम ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जानेंगे, जिससे आपको पता चलेगा की आपका पार्टनर जल्द ही आपको प्रपोज करने वाला है। है ना इंटरेस्टिंग बात?
1. भविष्य के बारे में बातें
जैसे जैसे आपका रिश्ता मजबूत होते जाता है, वैसे आप एकदूसरे पर और भी ज्यादा विश्वास करने लगते है। आपका पार्टनर अगर इससे भी आगे बढ़कर आपको प्रपोज करने वाला है तो वह आपसे भविष्य के बारे में बातें करना शुरू कर देगा। अगर आपका साथी आपसे भविष्य में आप दोनों के जीवन के बारे में बात करने लगे, आपके साथ ट्रैवल करने का प्लान बनाने लगे, अपने रिटायरमेंट प्लान शेयर करने लगे, तो ये एक बहुत ही अच्छा संकेत है, जिससे आपको पता चल सकता है की जल्द ही आपको प्रपोजल मिलने वाला है।
और पढ़े: People Who Think Married Couples Living Alone Have Sex All The Time, Here’s A Reality Check!
2. विवाहित जोड़ियों के बारे में बातें
अगर आप ज्यादा समय से साथ में है और आपका पार्टनर आपसे किसी मैरिड कपल के बारे में बात करना शुरू कर देता है, तो जरा संभल जाए। वह आपको जल्द ही प्रपोज कर सकता है। मैरिड कपल यानी किसी भी सेलेब कपल, यूँ ही पार्क में घूमते हुए या रस्ते पर दिखने वाले कपल को देख कर आपका पार्टनर अगर आपको उत्साहित होकर कुछ टिपण्णी देता हो, तो हो सकता है की वो जल्दी ही आपको प्रपोज करने वाला हो। क्या पता इन मैरिड कपल के सामने वह आपको और उसे इमैजिन कर भविष्य के सपने बुनता हुआ आपको प्रपोज कर दे।
3. खर्चा कम, बचत शुरू
आपका पार्टनर अगर आपको प्रपोज करने वाला है, तो सबसे महत्वपूर्ण संकेत है की वह बचत शुरू कर देगा। अगर वह जॉब के आलावा पैसे बचत करने के लिए और भी काम करता हो, तो शायद वह आपके लिए रिंग खरीदने के लिए पैसे बचा रहा हो। अगर आपको कभी ऐसे लगे की अचानक से आपका पैसे उड़ाने वाला पार्टनर बचत करने के पीछे लगा हो तो शायद वो आपके लिए एक अच्छा सा प्रपोजल प्लान कर रहा हो।
4. घरवालों से मिलाना
शुरू शुरू में घरवालों को आपके रिश्ते के बारे में कुछ भी न बताने वाला आपका पार्टनर आपको अचानक से घरवालों से मिलाने लेके जा रहा हो तो आपको पता ही है की ये किस बात का संकेत हो सकता है। अगर वो आपको प्रपोज करने वाला हो तो आपको बार बार घर ले जाने, अपने परिवार वालों से मिलाने का मौका ढूंढ़ता रहेगा।
5. शरमाना
आपसे बात करते वक़्त अचानक से आपको देखकर आपका पार्टनर शरमाने लगे या बस आपको देखते रहे, तो वो आपके प्यार में पूरी तरह से पागल हो चूका है ये आप जान ले। और साथ ही जल्दी ही वो आपको प्रपोज भी कर सकता है ये बात भी ध्यान में रख ले। आपकी बातों से अगर आपका पार्टनर शरमाने लगे या आपको देखते देखते अचानक मुस्कुराने लगे तो जल्द ही आपको प्रपोजल मिलने वाला है, तो आप रेडी रहे।
और पढ़े: Reddit Men Share How They Missed Obvious Signs From Interested Girls. And They Want Us To Make The First Move!
6. बातों बातों में प्यार का इजहार
काफी समय से आप अगर एकदूसरे को डेट कर रहे है, और अचानक से आपके साथी का प्यार आपके लिए और भी बढ़ता दिखे, तो आपके लिए ये प्रपोजल आने के संकेत है। बातों बातों में अचानक से आपका पार्टनर अगर प्यार का इजहार आपसे कर रहा हो तो जल्दी ही आपको वह प्रपोज करने के चांसेस बढ़ जाते है।
अगर आप भी जानना चाहते है की, आपके पार्टनर आपको कब प्रपोज करने वाले है, तो इन संकेतों को जरूर ध्यान में रखे। इसमें से एक भी संकेत आपको अपने पार्टनर में दिखाई दे तो जान ले की, प्रपोजल ऑन दी वे है!
https://hauterrfly.com/relationships/how-to-make-make-happy-husband-in-bed-satisfy-sex-life-relationship/
First Published: April 27, 2023 3:28 PM