कैसे बनाए अपने बॉयफ्रेंड की मां को अपनी सासु मां? इन 5 तरीकों से करें इम्प्रेस!

पहना देगी खानदानी कड़ा!

कैसे बनाए अपने बॉयफ्रेंड की मां को अपनी सासु मां? इन 5 तरीकों से करें इम्प्रेस!

भले आप अपने बॉयफ्रेंड से कितना भी प्यार करती हो, लेकिन जबतक आप उसकी मां के नजरों में एक अच्छी और आज्ञाकारी लड़की नहीं बनती, तबतक वह आपसे बिलकुल भी इंप्रेस नहीं होगी। शादी विवाह के मामलों में लड़का लड़की अगर लव मैरेज करने के बारे में सोच रहे हो, तो घरवालों को पटाने से पहले आपको अपनी होने वाली सास को पटाना जरुरी होता है। क्या आप भी अपने बॉयफ्रेंड की मां को पटाना यानी इम्प्रेस करना चाहती है? तो चलिए, आज हम आपकी कुछ मदद ही कर देते है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनकी बदौलत आप अपने बॉयफ्रेंड की मां को इतना इम्प्रेस कर देंगी की वह आपको ही बहू बनाना चाहेगी।

1. अच्छे कपड़ों का करें चुनाव

आप जब अपने बॉयफ्रेंड के परिवार वालों को मिलने जा रहे होंगे, तदनुसार कपडे परिधान करें। भले ही अगर आप काफी स्टाइलिश हो, वन पीस, शॉर्ट्स, जीन्स के अलावा कुछ पहनते ना हो, लेकिन होने वाली सास को लुभाने के लिए आपको थोड़ा संस्कारी तो होना ही पड़ेगा। क्यों की कहते है ना, पहला इम्प्रेशन ही आखिरी इम्प्रेशन होता है। ठीक उसी तरह आप बॉयफ्रेंड की मां को इम्प्रेस करने के लिए साड़ी, ड्रेस या काम से कम कुरता तो पहन ही सकते है। कोई डिसेंट ड्रेस या कुरता एक अच्छा चुनाव होगा।

और पढ़े: Single Parents, These 4 Tips Will Help You Navigate Dating Again Post Divorce!

2. लेकर जाए खास तोहफा

एक बात हमेशा याद रखें की, कभी भी पहली बार अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के घर उसके पैरेंट्स या फिर उसकी मां से मिलने जा रही है, तो खाली हाथ ना जाए। मां सब बारीकी से देखती रहती है। तो आप अपनी होने वाली सास के लिए मिठाई, नमकीन, कुछ कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम या फूल तो लेकर ही जा सकती है। अपने हाथों से कोई डिश बना कर लेकर गए तो बॉयफ्रेंड की मां काफी ज्यादा इम्प्रेस हो सकती है। अगर उनको डिश पसंद आई, तो आप उन्हें आपकी डिश बनाने की मेहनत के बारे में भी कहानी बता सकती है।

3. बाँधे तारीफों के पूल

जब आप पहली बार अपने बॉयफ्रेंड की मां से मिलने जाए, तो उनकी सुंदरता की तारीफ करें। साथ ही उन्होंने पहनी साड़ी या ड्रेस के चुनाव की भी आप खुले मुँह तारीफ कर सकती है। अगर आप उनके घर खाना खाने जा रही है, तो उन्होंने बनाई हर एक डिश की तारीफ करे, भले ही आपको वो पसंद ना आई हो। बाद में आप इसे कवर अप भी कर सकती है।

4. उनकी बातें सुने

कोई भी मां हो, उसे बात करना बेहद पसंद होता है। जब बात आती है अपनी बहू चुनने की, तो मां बेहद चौकन्ना हो जाती है। वह आपसे क्या बात कर रही है उसे आपको ध्यान देकर सुनना होगा। ऐसा करने से उन्हें अच्छा लग सकता है, उनको ये भी लग सकता है की आप उनकी रिस्पेक्ट भी करती है। इसीलिए थोड़ा उत्साह दिखाए और होने वाली सास की बकबक सुन ही ले।

और पढ़े: लड़कियां अपने पार्टनर में भी ढूंढ़ती है पिता की ये खूबियां, जान ले क्या है वह गुण!

5. दे रिस्पेक्ट

अपने बॉयफ्रेंड के घर जाते समय आपका संस्कारिपन दिखना बेहद है। कई मांओं को आज्ञाकारी और संस्कारी बहुए पसंद होती है। अब होने वाली सास को इम्प्रेस करना है, तो सबसे पहले बॉयफ्रेंड के परिवार वालों से मिलकर बड़ों के पैर छुए। बॉयफ्रेंड की मां और पिता के पैर छू कर उन्हें प्यार से हग भी कर सकती है। इससे आपका प्यार और संस्कार नजर आएंगे। उनके घर से निकलते वक़्त भी आप बड़ों के पैर छूकर ही बाहर निकले।

हमें यकीन हैं, हमने बताएं तरीकों से आपको अपनी होने वाली सास को इम्प्रेस करने में काफी फायदा होगा। क्या पता आपकी होने वाली सास आपको तभी ही बहू मान कर अपना खानदानी कड़ा ही ना पहना दे, या फिर कही शादी की डेट ही ना निकाल ले! तो खुद को इस सब के लिए बिलकुल तैयार करें और हमने बताए तरीकों पर जरूर गौर करें।

पार्टनर नहीं कर रहा बिलकुल केयर? तो अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेगा भरपूर प्यार और रिस्पेक्ट!

First Published: May 12, 2023 5:07 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!