पार्टनर नहीं कर रहा बिलकुल केयर? तो अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेगा भरपूर प्यार और रिस्पेक्ट!

रिश्ता सुधारने होगी मदद!
पार्टनर नहीं कर रहा बिलकुल केयर? तो अपनाएं ये 4 टिप्स, मिलेगा भरपूर प्यार और रिस्पेक्ट!

हर कोई चाहता है कि उन्हें अपने पार्टनर से ढेर सारा प्यार और केयर मिले। फिर चाहे वो पति-पत्नी हों या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड। प्यार और केयर के बिना किसी भी रिश्ते का लंबे समय तक टिकना आसान नहीं होता है। कई बार कपल्स के बीच ऐसा देखा जाता है कि, उनके रिश्ते में न तो प्यार है और न ही केयर, ऐसे में रिश्ते में मनमुटाव और दूरी आ जाती है। अगर आप भी अपने रिश्ते में कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, आपके पार्टनर आपका बिल्कुल भी ख्याल नहीं रख रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आपके पार्टनर ना सिर्फ आपका ख्याल रखेगा बल्कि ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट भी देंगे।

1. गलत व्यवहार को नजरअंदाज न करें

कई बार रिश्तों में देखा जाता हैं कि पाटनर्स एक-दूसरे की गलत हरकतों और बुरे व्यवहार को नजरअंदाज कर देतें हैं। ऐसे में ऐसा सहने वाले पार्टनर के लिए कही न कही अपने आत्मसम्मान से खिलवाड़ करते जैसा है। अगर आपके रिश्ते में कही न कही ऐसा हो रहा है तो इस बारे में खुलकर बात करें और अपने मन की बात को बयां करें। इससे आपका रिश्ता तो सही होगा साथ ही आपके पार्टनर धीरे-धीरे आपकी रिस्पेक्ट करेंगे और केयर भी।

और पढ़े: लड़कियां अपने पार्टनर में भी ढूंढ़ती है पिता की ये खूबियां, जान ले क्या है वह गुण!

2. बुरी बात पर टोके

कुछ रिश्तों में पार्टनर अपने साथी की बुरी बातों और गलत कामों पर उसका साथ देते हैं। ऐसे में जब सामने वाले पार्टनर को अपने साथी की बातें बुरी गलती लगती है तो वो कुछ कह नहीं पाते हैं, इससे रिश्ते में खटास आ जाती है। अगर आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को गलत काम करने पर जरूर टोके ताकि वह आपके साथ कुछ बुरा करने से पहले उस बारे में सोचे और आपकी इज्जत करे। ऐसे में धीरे-धीरे आपके पार्टनर आपके मन की बातों को समझेंगे और आपका ख्याल भी रखेगा।

3. अपने मन की बात कहें

कई रिश्तों में ऐसा देखने को मिलता है कि जब एक-दूसरे की बात बुरी होती है तो पार्टनर से नाराज होकर अलग हो जाते हैं। हालांकि ऐसा करना गलत है। गुस्सा करना या दूर जाना ही आपके रिश्ते को खराब करेगा और साथ ही आपका पार्टनर भी आपकी बात नहीं सुनेंगे। ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात पसंद नहीं आती है तो इस बारे में खुलकर बात करें। इससे आपके पार्टनर आपको समझेंगे और आपकी केयर करना शुरू करेंगे।

4. रिश्ते में दें स्पेस

अक्सर देखा जाता है कि कपल्स एक-दूसरे को स्पेस नहीं दे पाते हैं, क्योंकि वे अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा नहीं रखते हैं। लेकिन ऐसी इन्सिक्युरिटी कई बार आपके रिश्तों को बिगाड़ देती है। आपका पार्टनर बुरा बर्ताव करने लगते है, केयर नहीं करते है, जिससे सामने वाले का दिल टूट जाता है। ऐसे में बिना किसी रुकावट के अपने पार्टनर को स्पेस देने की कोशिश करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और आपका पार्टनर भी आपका ख्याल रखेगा।

और पढ़े: कैसे जाने आपका पार्टनर जल्द ही आपको करेगा प्रपोज? ये है 6 संकेत!

गौरतलब है कि पार्टनर से केयर न मिलने पर लोग काफी परेशान हो जाते हैं। रिश्तों में तकरार और दूरियां भी आने लगती हैं। हालांकि, अगर आपके पार्टनर आपसे प्यार या केयर नहीं करते है, तो हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। उम्मीद है हमारे द्वारा बताई गई ये बातें आपके लिए उपयोगी होंगी।

पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगी ये 7 बातें, जरूर अपनाएं ये टिप्स!

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!