ऐसे बने अपनी मां की नजर में आदर्श बच्चे, ये 5 टिप्स आएंगे काम!!

मां उतारेगी नजर!

ऐसे बने अपनी मां की नजर में आदर्श बच्चे, ये 5 टिप्स आएंगे काम!!

हर मां अपने बच्चों को बड़े ही नाजो से पालती है और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा देती है। वह अपने बच्चों को गोद लेने से लेकर बड़े होने तक उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं। मां अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देती है जो बच्चों के पूरे जीवन के काम आता है। माताएं अपने बच्चों को पालने में अपना पूरा जीवन लगा देती हैं और बदले में बस एक आदर्श और प्यार करने वाले बेटे या बेटी की उम्मीद करती हैं जो जीवन भर उनकी देखभाल करे। कई बच्चे बड़े होने के बाद मां को समय नहीं देते, या फिर अपनी दुनिया में गुम हो जाते है। लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और एक आदर्श बेटा या बेटी बनने की कोशिश करते हैं। जल्द ही मदर्स डे आने वाला है, और इस मौके पर अगर आप भी अपनी मां के लिए एक आदर्श बेटा या बेटी बनाना चाहते है, तो हम आपको देंगे कुछ टिप्स।

1. अपनी मां की सुने बातें

कई बार ऐसा देखा जाता है कि बच्चे अपनी मां की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। उनकी कही बातों को टाल देते हैं, भले ही वो बात उनके काम की क्यों न हो। कई बार बच्चे मां की बात नहीं मानते हैं और कुछ न कुछ गलत हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी मां का आदर्श बच्चा बनना चाहते हैं तो मां की बातों को ध्यान से सुनें और उन्हें टाले नहीं।

और पढ़े: Mother’s Day पर मां के लिए करें ये चीजें, हो जाएगी बेहद खुश!

2. वहीं करें जो अपनी मां कहे

एक बार जब आप एक ऐसी उम्र में पहुंच जाते हैं और आपको लगता है कि आप जो सोच रहे हैं वो ही सही है और आपकी मां ने जो कहा वो गलत है। इस दौरान आप अपनी मां का दिल दुखा रहे होते हैं। ध्यान रखें कि वह आपकी मां है न कि आपकी दोस्त जिसे आप गलत समझ रहे है या अनसुना कर रहे है। ऐसे में एक आदर्श बेटा या बेटी बनने के लिए अपनी मां की दी हुई सलाह को समझें और उसे अपने जीवन में उतारें।

3. मां से किसी प्रकार का विवाद न करे

बच्चों का यह मानना आम बात है कि वे सही हैं और उनकी मां गलत है। अगर आप सही हैं तो भी आपको इस स्थिति में अपनी मां से बहस करके खुद को सही साबित करने की जरूरत नहीं है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपकी नजर में सही होती हैं और आपकी मां की नजर में गलत। ऐसे में बहस करने की बजाय उनकी बातों को आराम से सुनें और बिना किसी टेंशन के अपनी बात कहें। इससे आपकी मां भी समझ जाएंगी और आप उनके आदर्श बेटे या बेटी होंगे।

4. मां से बात करते वक्त मैनर्स न भूले

अपनी मां से बात करते समय अपने मैनर्स यानी शिष्टाचार को न भूलें। कई बार ऐसा देखा जाता है कि बच्चे अपनी मां की बातों का बहुत ही बुरे लहजे में जवाब देते हैं, जिससे उनका दिल दुख जाता है। आप घर पर हो या बाहर अपनी मां से प्यार से बातें करें। एक आदर्श बेटा या बेटी बनने के लिए ये बातें समझना बहुत जरूरी हैं। मां से बात करते समय अपने अच्छे संस्कारों को न भूलें।

5. अपनी मां के साथ समय बिताए

अक्सर देखा जाता है कि बच्चे अपने दोस्तों या पढ़ाई की दुनिया में इतने खोए रहते हैं कि अपनी मां को समय नहीं दे पाते हैं। अगर आप भी अपनी मां का लाडला बेटा या बेटी बनना चाहते हैं तो जितना हो सके अपनी मां के साथ समय बिताएं। यदि आप अपनी मां के साथ कुछ समय के लिए बाहर घूमने जाते हैं तो उनके साथ समय बिता पाएंगे।

और पढ़े: पलक तिवारी ने मां श्वेता तिवारी के संघर्ष के दिनों को किया याद; कहा, “चॉल में रहा करती थी!”

गौरतलब है कि, एक बच्चे और उसकी मां का रिश्ता दुनिया का सबसे अच्छा और प्योर रिश्ता होता है। ऐसे में अगर आप अपनी मां के लिए एक आदर्श संतान बनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर अपनाएं। आशा करते हैं कि ऊपर दी गई यह जानकारी आपके काम जरूर आएगी।

6 Things You Can Do To Empower Your Mother

First Published: May 12, 2023 6:59 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!