Mother’s Day पर मां के लिए करें ये चीजें, हो जाएगी बेहद खुश!

करें मां के लिए कुछ खास!
Mother’s Day पर मां के लिए करें ये चीजें, हो जाएगी बेहद खुश!

मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। अपनी मां से प्यार जताने के लिए भले ही किसी दिन की जरुरत नहीं होती। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है ना, की दिल में प्यार रखने से अच्छा उसे जाताना चाहिए। ठीक वैसे ही अपनी मां के लिए मदर्स डे पर कुछ समय निकलकर आप उनके लिए कुछ खास चीजें जरूर कर सकते है। मां तो हमें जन्म से ही प्यार जताया करती है, लेकिन बड़े होकर हम इस मां के लिए समय निकालना भूल जाते है और अपनी दुनिया में खो जाते है। भले ही हम मां से कितना भी प्यार करते हो, लेकिन प्यार जताना सबसे अधिक जरुरी होता है। तो क्यों ना इस मदर्स डे पर आप कुछ ऐसी चीजें करें जिससे आपकी मां को सच में बेहद खास महसूस हो और साथ ही आपका प्यार भी दिखाई दे।

1. उनकी मनपसंद डिश बनाए

बचपन से मां अपनी हाथों से बच्चों के लिए उनकी मनपसंद चीजें बनाती है। फिर भले ही उनके बच्चे कितने भी बड़े क्यों ना हो जाये, माँ को हमेशा उनकी मनपसंद डिश याद रहती है और वह बच्चों के लिए बनाती भी है। इस मदर्स डे पर आप भी अपनी मां की कोई पसंदीदा डिश बना कर उसे खिला सकते है। उन्हें जो चीज खानी पसंद है अगर वह आपको बनानी नहीं आती, तो भी कोई समस्या नहीं। आप यूट्यूब पर रेसिपी देख कर वह डिश घर में अपने हाथों से बना कर मां को खिला सकते है। या फिर किसी होटल से वह डिश आर्डर कर मां का दिल खुश कर सकते है।

और पढ़े: Twitter User Points Out How Married Women Share Pics With Mothers-In-Law On Mother’s Day But Married Men Rarely Do. Point Toh Hai!

2. दे खास तोहफा

मदर्स डे के लिए कई लोग अपनी मां को तोहफा देते है। अगर आपके पास मां को खुश करने का कोई आईडिया नहीं होगा, तो आप चुपचाप शॉप में जाकर मां के लिए कुछ खास गिफ्ट खरीद सकते है। वॉच, साड़ी, ड्रेस, गहने, बुक या ऐसी कोई चीज जिसे आपकी मां कई दिनों से खरीदने के बारे में सोच रही हो, ऐसे तोहफों से आप उन्हें खुश कर सकते है।

3. उनके साथ बिताए वक्त

कहते है ना इस दुनिया में सबसे कीमती तोहफा अगर कुछ है तो वह है आपका वक्त। अगर आप अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी में अपनी मां के साथ वक्त बिताना भूल गए है, तो ये आपके लिए एक खास दिन साबित होगा। आप उनके साथ पूरा दिन बिता सकते है। अपनी मां के साथ बातें कर सकते है, उनके विचार जान सकते है।

4. अच्छी फिल्म दिखाने लेकर जाएं

अगर आपकी मां फिल्मों की दीवानी है, तो आप उन्हें कोई अच्छी फिल्म दिखने लेकर जा सकते है। अगर थिएटर में कोई अच्छी फिल्म नहीं लगी हो, तो आप घर पर भी मां के साथ उसकी पसंदीदा फिल्म TV पर ही लगा कर देख सकते है। लेकिन याद रहे, घर पर थिएटर का माहौल जरूर बनाए। समोसे, पेप्सी और पॉपकॉर्न भी रेडी रखें।

और पढ़े: A Mother’s Day Gifting Guide, Even Though Mom Will Say, “Kya Zarurat Thi Iski?”

5. मम्माज डे आउट

अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल प्लान करना चाहते है तो, उन्हें कही घुमाने लेकर जाए। उनकी ऐसी कोई मनपसंद जगह हो जहाँ उन्हें जाना पसंद हो या वह उन्हें जाने की इच्छा हो, उन्हें ऐसी जगह पर लेकर जाए। उन्हें अगर शॉपिंग करनी हो तो, आप उन्हें मॉल में भी शॉपिंग पर लेकर जा सकते है। खरीदारी के बाद उन्हें लंच या डिनर डेट पर लेकर जाएँ।

मदर्स डे अब काफी नजदीक है। आपको अगर अपनी मां के लिए कुछ खास प्लान करना है, तो आप इनमे से कुछ टिप्स जरूर आजमा सकते है। अपनी मां को इस मदर्स डे पर स्पेशल फील करना तो बनता ही है ना!

Madhuri Dixit Shared A Rare Photo With Her Elder Sisters On Instagram For Mother’s Day

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!