Just in Stories

ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त फ्रॉड से बचने के लिए ध्यान में रखे यह 5 टिप्स!

February 07, 2023 | by Tejal Limaje

आज के दिनों में इंटरनेट फ्रॉड्स यानी के साइबर क्राइम इतने बढ़ गए है की इस दुनिया में कोई भी सुरक्षित नहीं ऐसे लगने लगा है। कई लोगों के साथ आज के तारीख में साइबर फ्रॉड्स हो चुके है और इस वक़्त भी कई मासूम लोगों के साथ यह फ्रॉड्स हो रहे होंगे। ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त कई बार लोग इस फ्रॉड का शिकार होते है। इस फ्रॉड का सबसे ज्यादा शिकार औरतें, बच्चे और बूढ़े लोग होते है।

लेकिन सावधानी और सतर्कता से हम इस इंटरनेट फ्रॉड्स और साइबर क्राइम से बच सकते है। आज ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day)‘ के अवसर पर हम आपके साथ 5 ऐसे टिप्स शेयर करने वाले है, जिन्हे ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त याद रखने से आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है।

1. पासवर्ड और OTP शेयर ना करे

अपने बैंक अकाउंट के पासवर्ड्स या ऑनलाइन ऍप्स के पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करे। यह एक सामान्य सलाह है लेकिन बेहद आवश्यक और असरदार है। ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त कभी मुश्किलें आ जाती है, या फिर कई लोगों को ऑनलाइन पेमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। ऐसे वक़्त किसी अनजान व्यक्ति से पूछने या मदद मांगने पर वह इंसान आपसे पासवर्ड और OTP मांगे तो कदापि शेयर ना करे। यह जानकारी शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पासवर्ड और OTP को लेकर फ्रॉड करने वाली व्यक्ति आपके अकाउंट से सारा पैसा चुरा सकता है और आपको कंगाल कर सकता है।

और पढ़े: Shabana Azmi Gets Cheated By Fraudsters While Ordering Liquor Online, Advises Caution While Doing Online Transactions

2. कार्ड डिटेल्स सेव करके ना रखे

हमेशा भूलने की आदत पर कई लोग अपने बैंक या कार्ड डिटेल्स फोन में या कही आसानी से दिखने वाली जगह पर लिख कर रख देते है। लेकिन अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो पहले ही सावधान हो जाये। अपने बैंक और कार्ड डिटेल्स कही भी लिख कर या सेव करके रखना आपके बैंक को खाली करवा सकता है।

3. पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल ना करे

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या पेमेंट करने के लिए कई बार लोग पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते है। यह बात फ्रॉड करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पब्लिक वाईफाई के जरिये ऐसे फ्रॉड लोग आपके बैंक डिटेल्स निकाल कर आपके अकाउंट से पैसा उड़ा सकते है। इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सुरक्षित और वेरिफाइड वेबसाइट्स या ऐप्स का ही इस्तेमाल करे।

4. स्ट्रॉन्ग कस्टमर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करे

स्ट्रॉन्ग कस्टमर ऑथेंटिकेशन का उपयोग फ्रॉड को कम करने और ऑनलाइन पेमेंट की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस प्रोसेस में दो या उससे ज्यादा ऑथेंटिकेशन स्टेप्स को शामिल किया जाता है, जिसके लिए आपका मोबाईल या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है। फिंगरप्रिंट, OTP या वन टाइम पासवर्ड इस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस में माँगा जाता है। इस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस का उपयोग करके आप अपना ऑनलाइन पेमेंट और सुरक्षित कर सकते है।

5. फर्जी ऐप्स से सावधान रहें

अपने मोबाईल के ऐप स्टोअर में कई फर्जी ऐप्स होते है जो आपके बैंक अकाउंट से पल भर में सारा पैसा चुरा ले सकते है। इसीलिए एप्लिकेशन डाउनलोड करते वक़्त सिर्फ वेरिफाइड ऐप्स ही डाऊनलोड करे। यहां तक कि मोबाइल बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट एप्लिकेशन के लिए भी वेरिफाइड ऐप्स ही इस्तेमाल करे।

और पढ़े: This Woman From London Spent More Than 1 Lakh Rupees On Bananas. That’s Bananas!

ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त इन 5 जरुरी बातों को ध्यान में रख आप इंटरनेट फ्रॉड से खुद को सावधान कर बच सकते है। इसीलिए हमेशा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहना काफी जरुरी है।

This Bengaluru Woman Was Conned Out Of Rs 1.6 Lakh When She Tried To Order Wine Online

Tejal Limaje

Know more

You may like

Join The #HauteSquad!

Sign up for our daily email and get the best delivered straight to your inbox. We pinky promise to make it awesome!



Mark Zuckerberg, Priscilla Chan Welcome 3rd Daughter, See Their Sweet Family Pics! Esha Gupta’s Smoking Hot Black Dresses Are Worth Your Attention गुनीत मोंगा से लेकर गौरी शिंदे तक, इन 6 पावर पैक्ड महिला निर्देशकों को लोग करते है बेहद पसंद! Nikhat Zareen, Nitu Ghanghas, Lovlina Borhohai In Women’s World Boxing Championship Finals, Silver Assured Step Into The Disco Era With Malaika Arora’s Shimmering Black And Silver Look! Everything About Radha Vembu, 2nd Richest Self-Made Businesswoman ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बेचती थी चीज, अब जीता है ऑस्कर; जाने कहानी! All The Deets About Anushka Sharma And Virat Kohli’s Glamourous Look From Indian Sports Honours How To Get Plump Skin Like Alia Bhatt In 6 Steps! भोजपुरी बाला रानी चटर्जी ट्रेडिशनल अंदाज में आई नजर, शेयर की ये तस्वीरें!