ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त फ्रॉड से बचने के लिए ध्यान में रखे यह 5 टिप्स!

हमेशा रहे सतर्क!
ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त फ्रॉड से बचने के लिए ध्यान में रखे यह 5 टिप्स!

आज के दिनों में इंटरनेट फ्रॉड्स यानी के साइबर क्राइम इतने बढ़ गए है की इस दुनिया में कोई भी सुरक्षित नहीं ऐसे लगने लगा है। कई लोगों के साथ आज के तारीख में साइबर फ्रॉड्स हो चुके है और इस वक़्त भी कई मासूम लोगों के साथ यह फ्रॉड्स हो रहे होंगे। ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त कई बार लोग इस फ्रॉड का शिकार होते है। इस फ्रॉड का सबसे ज्यादा शिकार औरतें, बच्चे और बूढ़े लोग होते है।

लेकिन सावधानी और सतर्कता से हम इस इंटरनेट फ्रॉड्स और साइबर क्राइम से बच सकते है। आज ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day)‘ के अवसर पर हम आपके साथ 5 ऐसे टिप्स शेयर करने वाले है, जिन्हे ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त याद रखने से आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है।

1. पासवर्ड और OTP शेयर ना करे

अपने बैंक अकाउंट के पासवर्ड्स या ऑनलाइन ऍप्स के पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करे। यह एक सामान्य सलाह है लेकिन बेहद आवश्यक और असरदार है। ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त कभी मुश्किलें आ जाती है, या फिर कई लोगों को ऑनलाइन पेमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। ऐसे वक़्त किसी अनजान व्यक्ति से पूछने या मदद मांगने पर वह इंसान आपसे पासवर्ड और OTP मांगे तो कदापि शेयर ना करे। यह जानकारी शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पासवर्ड और OTP को लेकर फ्रॉड करने वाली व्यक्ति आपके अकाउंट से सारा पैसा चुरा सकता है और आपको कंगाल कर सकता है।

और पढ़े: Shabana Azmi Gets Cheated By Fraudsters While Ordering Liquor Online, Advises Caution While Doing Online Transactions

2. कार्ड डिटेल्स सेव करके ना रखे

हमेशा भूलने की आदत पर कई लोग अपने बैंक या कार्ड डिटेल्स फोन में या कही आसानी से दिखने वाली जगह पर लिख कर रख देते है। लेकिन अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो पहले ही सावधान हो जाये। अपने बैंक और कार्ड डिटेल्स कही भी लिख कर या सेव करके रखना आपके बैंक को खाली करवा सकता है।

3. पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल ना करे

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या पेमेंट करने के लिए कई बार लोग पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते है। यह बात फ्रॉड करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पब्लिक वाईफाई के जरिये ऐसे फ्रॉड लोग आपके बैंक डिटेल्स निकाल कर आपके अकाउंट से पैसा उड़ा सकते है। इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सुरक्षित और वेरिफाइड वेबसाइट्स या ऐप्स का ही इस्तेमाल करे।

4. स्ट्रॉन्ग कस्टमर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करे

स्ट्रॉन्ग कस्टमर ऑथेंटिकेशन का उपयोग फ्रॉड को कम करने और ऑनलाइन पेमेंट की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस प्रोसेस में दो या उससे ज्यादा ऑथेंटिकेशन स्टेप्स को शामिल किया जाता है, जिसके लिए आपका मोबाईल या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है। फिंगरप्रिंट, OTP या वन टाइम पासवर्ड इस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस में माँगा जाता है। इस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस का उपयोग करके आप अपना ऑनलाइन पेमेंट और सुरक्षित कर सकते है।

5. फर्जी ऐप्स से सावधान रहें

अपने मोबाईल के ऐप स्टोअर में कई फर्जी ऐप्स होते है जो आपके बैंक अकाउंट से पल भर में सारा पैसा चुरा ले सकते है। इसीलिए एप्लिकेशन डाउनलोड करते वक़्त सिर्फ वेरिफाइड ऐप्स ही डाऊनलोड करे। यहां तक कि मोबाइल बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट एप्लिकेशन के लिए भी वेरिफाइड ऐप्स ही इस्तेमाल करे।

और पढ़े: This Woman From London Spent More Than 1 Lakh Rupees On Bananas. That’s Bananas!

ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त इन 5 जरुरी बातों को ध्यान में रख आप इंटरनेट फ्रॉड से खुद को सावधान कर बच सकते है। इसीलिए हमेशा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहना काफी जरुरी है।

This Bengaluru Woman Was Conned Out Of Rs 1.6 Lakh When She Tried To Order Wine Online

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!