हर एक बच्चों के लिए उनके पिता ही सबसे पहला सुपरहीरो होता है। हर एक पिता अपने बच्चों के लिए एक रोल मॉडल होता है, जो अपने बच्चों से जान से ज्यादा प्यार करता है। बच्चों को बड़ा करते हुए उन्हें उनकी जिंदगी में किसी चीज की कमी एक पिता कभी महसूस नहीं होने देता। वही जब बात बच्चों की आती है, तब पिता पूरी दुनिया से लड़ जाता है। फिर ऐसे पिता को खुश करने का मौका मिले तो बच्चों को भी उनके लिए कुछ खास तो करना चाहिए ना? 18 जून, रविवार को पूरी दुनिया Father’s Day मनाएगी। तो क्यों ना इस मौके पर आप भी अपने पिता को खुश करने के लिए कुछ खास करें? चलिए हम आपको कुछ आसान तरकीबें बताएंगे, जिससे आप अपने प्यारे डैडी, पप्पा, पापा, अब्बू, बाबा के चेहरे पर चुटकियों में मुस्कराहट ला सकते है।
1. उनके साथ बिताए वक्त
इस व्यस्त जीवन में ऐसा मौका कम ही मिलता है जब आप अपने घरवालों के लिए वक्त निकाल सके। लेकिन अगर आप अपने पिता से प्यार करते है और उन्हें इस Father’s Day पर खुश कर न चाहते है, तो ये तरकीब जरूर काम आएगी। माता-पिता अपने बच्चों से किसी चीज की अपेक्षाएं नहीं रखते। इसीलिए उन्हें ये खास कीमती तोहफा – अपना वक्त आप जरूर दे। अपने पिता के साथ दिन बिताएं, उनके चेहरे पर खुशी आपको साफ दिखाई देगी।
और पढ़े: #FathersDay: 8 Life Lessons My Father Taught Me
2. दे पसंदीदा चीज
पिता कभी भी खुद के मुँह से कुछ मांगेंगे नहीं। लेकिन अगर आप उन्हें खुद से कुछ ऐसा खास तोहफा देंगे, तो वह बेहद खुश हो जाएंगे। इसलिए आपको किसी ऐसी चीज का चयन करना होगा जो आपके पिता के दिल के बेहद करीब हो। अगर उन्हें पढ़ने का शौक हो तो कोई किताब या आईपैड (जिसमे वह ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते है) देना उचित होगा। अगर उन्हें गाने सुनने का शौक हो तो आप उन्हें हैंडी रेडियो जैसे कुछ ऑप्शंस दे सकते है।
3. कराएं शॉपिंग
अपने पुरे परिवार के लिए चीजें खरीदते हुए एक पिता हमेशा खुद के लिए चीजें खरीदना भूल जाते है या फिर छोड़ देते है। पापा भी ऐसे ही है, तो क्यों ना आप ही उन्हें इस Father’s Day पर शॉपिंग कराएं! है ना बेहतरीन आइडिया? शॉपिंग मॉल आपके आइडिया के लिए एक बेहतरीन स्थान है। बस आपके पिता को लेकर चले जाएं और उन्हें जो मन चाहा खरीदने दे। अगर वह खुद से कुछ लेने मना करते हो, तो आप उनके लिए अपने पसंद की चीजें खरीदकर उन्हें दें।
4. लॉन्ग ड्राइव
घूमना किसको पसंद नहीं! अगर आपके पास बाइक या कार है तो आप अपने पिता को लेकर कही लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते है। ये एक बेहतरीन पर्याय है, जिससे आपके पिता खुश और तरोताजा हो जाएंगे। अगर बाइक या कार नहीं है तो भी कोई आपत्ति नहीं। आप लॉन्ग वाक (Long Walk) भी कर सकते है।
5. ट्रिप करें स्पॉन्सर
Father’s Day पर पिता को खुश करने के लिए इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है। अपने पिता के लिए एक छोटी ट्रिप या इंटरनैशनल ट्रिप (अपने बजट को ध्यान में रखते हुए) स्पॉन्सर करें। साथ ही मां को भी भेजे मतलब ट्रिप पर वह अकेला महसूस ना करें। अपने माता-पिता को ट्रिप का आनंद लेने दे।
और पढ़ें: 6 Realities Of Being Parents That No One Talks About
6. उनके दोस्तों को खाने पे बुलाएं
पापा के पुराने दोस्तों को खाने पे बुलाकर अपने पिता को सरप्राइज दे। पुराने दोस्तों से मिलकर आपके पिता के चेहरे पर खुशी आप साफ़ देख पाओगे। जब पुराने यार मिल बैठते है तब सभी के चेहरे पर मुस्कराहट होती है और पुराने दिनों को याद किया जाता है। ऐसे में आप पापा के लिए एक छोटा गेट-टुगेदर का आयोजन तो कर ही सकते है।
तो इस Father’s Day पर आपको अपने पिता के लिए क्या करना है ये तो समझ आ ही गया होगा। एक बार फिर से इन साड़ी बातों को ध्यान में रखें और अपने पिता का दिन खास जरूर बनाएं।