Home Remedies For Chapped Lips: सर्दियों में फटे होठों से बचने के लिए 6 आसान घरेलू उपाय!

अब मुलायम होंठों को करो हैलो!
Home Remedies For Chapped Lips: सर्दियों में फटे होठों से बचने के लिए 6 आसान घरेलू उपाय!

सर्दिया आने की भनक तब लगने लगती है जब अपने होंठ रूखे हो जाते है और फटने लगते है। यह हम सभी जानते हैं की, फटे होंठों के साथ सर्दियां और भी बदतर हो जाती हैं। यह होंठों के लिए काफी दर्द भरा होता है, जिसके लिए आपको कुछ सेल्फ-केयर रूटीन अपनाने की आवश्यकता होती है। होठों की स्किन काफी नाजुक होती है और इसको हमेशा मॉइश्चर की जरूरत होती है। फटे होठों को रोकने और साथ ही इसे ठीक करने के लिए प्राकृतिक उपचार सबसे बेहतर साबित होते है।

गुलाब की पंखुड़ियाँ

गुलाब जैसे मुलायम गुलाबी होंठ पाने हो तो यह तरीका जरूर आजमाए। एक कटोरी दूध में मुट्ठी भर गुलाब की पंखुड़ियों को 2 घंटे के लिए भिगो दें। फिर पंखुड़ियों को धीरे-धीरे तब तक मैश करें जब तक की यह एक पेस्ट न बन जाए। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद होंठों को ठंडे पानी से धो लें। रात को सोने से पहले ऐसा रोजाना करें और फटे होंठों से मुलायम गुलाबी होंठ पाएं।

और पढ़े – #MySkincareBFF: These Two Products From Innisfree Is Keeping My Hands And Lips Moisturised This Winter. 

एलोवेरा

एक चम्मच की मदद से एलोवेरा की पत्ती से जेल को एक कटोरी में निकाल लें। जेल को कम से कम 2 घंटे के लिए रेफ्रिजरेट करें। ठंडे जेल को अपने होठों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें। इससे फटे होंठों की परेशानी से राहत मिलेगी।

कोकोआ बटर

होंठों के स्किन के लिए कोकोआ बटर एक बहुत ही अच्छी चीज है। आपको बस करना यह है की, एक कटोरी में मटर के दाने के बराबर मात्रा में कोकोआ बटर लें। फिर इसमें नारियल तेल की 1 बूंद डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन सुबह पानी से धो लें या गिले कपड़े से साफ कर लें और पाए मुलायम होंठ रातोरात।

पेट्रोलियम जेली और शहद

यह एक सिंपल सा तरीका है अपने नाजुक होंठों को सर्दियों से बचने का। बस आपको करना यह है की, एक कॉटन बॉल को शहद की कटोरी में डुबोएं और इसकी एक परत अपने होठों पर लगाएं। इसपर पेट्रोलियम जेली की एक परत लगाए। इसे 15 मिनट तक अपने होठों पर लगा रहने दें। अतं में इसे गीले टिश्यू से पोंछ लें या धो ले।

और पढ़े – 7 Lip Balms That Will Leave Your Lips Smooth, Shiny, And Soft. Muuuaaaaahhh!

नारियल का तेल

एक कटोरी में 2 बूंद नारियल का तेल डालें। अब टी ट्री ऑयल की 2 बूंदें डालें और उसे अच्छी तरह से मिला ले। तेलों के इस मिश्रण को अपने होठों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद होंठों होंठों को पोछ ले या पानी से धो ले।

नींबू का रस

इसमें आपको करना यह है की, एक कटोरी में आधा नींबू निचोड़ें और कटोरे में शहद की 2 बूंदें डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और होठों पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें और अंत में एक मॉइस्चराइजिंग लिप बाम को अपने होंठे पर लगाएं। ऐसा आप फटे होंठों से बचने के लिए रोजाना कर सकते हैं।

यह सारे घरेलु नुस्खे आप कभी भी बिना दिक्कत के आजमा सकते है। सर्दियों के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित होगा।

Your Favorite Lipstick Color Can Reveal A Lot About Your Personality, Ready For The Secrets To Spill?

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi
Seen it all?

We’ve got more!