हाल ही में वाराणसी की खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों को झंझोड़ कर रख दिया है। वाराणसी के IIT BHU में एक छात्रा के साथ छेडछाडी का मामला सामने आ रहा है, जिसमे अपने दोस्त के साथ कैम्पस में घुतमे हुए कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वह सिर्फ छेड़छाड़ पर ही नहीं रुके, उन्होंने बंदूक दिखा कर छात्रा के कपडे उतरवाएं और उसके साथ अश्लील बर्ताव करते हुए इसका वीडियो भी शूट किया गया। इस मामले के सामने आते ही, छात्रों में हड़बड़ी मच गई। ये मामला इतना गर्म होते जा रहा है की, विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी को असुरक्षित कहते हुए सड़क पर उतर आएं और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल होते नजर आ रहे है और साथ ही नेटिजेन्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे है।
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब पीड़ित छात्रा ने उसके साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कथित घटना 1 नवंबर, बुधवार देर रात में घटी है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया की, कैंपस में रात के समय अपने दोस्त के साथ घूमते वक्त तीन अज्ञात लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उन अज्ञात लोगों ने बंदूक दिखा कर उसके कपडे उतरवाएं, उसे जबरन चूमा और फिर उसका वीडियो भी बनाया। उसने यह भी आरोप लगाया की, इन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न करने से पहले उसके दोस्त को बेरहमी से पीटा था। उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और धमकी दी की, अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया या पुलिस से संपर्क किया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
जैसे ही ये खबर सामने आई, IIT BHU के छात्रों में सुरक्षा के विषय को लेकर बवाल खड़ा हो गया। कैम्पस में सुरक्षा को लेकर चिंतित करीब 2000 से अधिक छात्र राजपुताना हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठे है और अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे है। वे यह भी मांग कर रहे है की, प्रशासन परिसर के भीतर महिला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस घटना के बारे में लोगों की संतप्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है की, “भयानक, अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए!”
और पढ़े: Swati Maliwal Molestation Case: DCW Chief Calls Out Trolls For Victim Shaming Her
तो एक यूजर ने लिखा है की, “शर्मनाक घटना” एक यूजर ने लिखा है की, “अगर IIT के छात्र ही असुरक्षित है, तो इतर यूनिवर्सिटी में के बारे में आप क्या ही सोच सकते हो?”
और पढ़े: Molestation Victim’s Twitter Thread Exposes How Insensitive Country’s Police Personnel Are When Handling Such Cases
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “विश्वास नहीं होता के वाराणसी के BHU कैम्पस में ऐसी घटनाएं हो रही, जहाँ हर किसी दूसरे दिन PM CM भेंट देते है।”
इस तरह से नेटिजेन्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। लड़कियों की छेड़छाड़ का मामला IIT जैसी यूनिवर्सिटी में अगर होता नजर आ रहा है, तो सरकार को छात्रों को उतनी सुरक्षा तो जरूर देनी चाहिए। इस विषय को लेकर धरने पे बैठे छात्रों में और भी बवाल होते नजर आ रहा है।