World Cup 2023 की हार पर बेहद दुखी हुए Surbhi Jyoti, Rithvik Dhanjani; शेयर की मैच से पहले और बाद की प्रतिक्रिया!

हम तुम्हें महसूस कर सकते हैं सुरभि!
surbhi-jyoti-Rithvik-Dhanjani-shares-before-after-world-cup-2023-match-reaction-video

जहाँ कल पूरी दुनिया World Cup 2023 फाइनल मैच देख रहे थे, वही करोड़ो भारतीय नागरिक टीम इंडिया के जीत की मनोकामना कर रहे थे। कल यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ICC मेन्स वर्ल्ड कप (ICC Men’s World Cup 2023) की फाइनल मैच थी, जिसमे भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने खेल रहा था। इसी मैच को अपने घर में दोस्तों के साथ शुरुवात से देखने के लिए नागिन (Naagin) एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) काफी उत्साहित थी। वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए सुरभि ने काफी तैयारियां कर रखी थी। सुरभि के साथ एक्टर ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) और उनके दोस्तों ने घर में ही मैच का मजा लूटने की ठान ली। सुरभि ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे मैच के पहले का उत्साह और मैच के बाद की प्रतिक्रिया दोनों कैद की है। यह वीडियो कितना मजेदार है, उतना ही इमोशनल भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

नागिन (Naagin) फेम सुरभि ज्योति अपने सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है। अपनी खूबसूरत तस्वीरें वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। टीवी की मशहूर सीरियल नागिन ने सुरभि घर घर में मशहूर हुई है। वही कल इतर किसी भी भारतीय की तरह एक्ट्रेस भी वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दी। ICC Men’s World Cup 2023 की फाइनल मैच देखने के लिए सुरभि ज्योति ने स्टेडियम में ना जाते हुए अपने घर में ही दोस्तों के साथ मैच का आनंद लेने की सारी तैयारियां कर दी थी। अपने सारे दोस्तों को सुरभि ने घर पर ही बुला लिया था, जिनमे एक्टर ऋत्विक धनजानी भी शामिल हुए थे। अपने दोस्तों के साथ सुरभि भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आई। लेकिन जैसे जैसे मैच भारत के हाथ से निकलते दिखाई दी, एक्ट्रेस का ये उत्साह कही खो गया। सुरभि ने अपना और अपने दोस्तों का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rithvik D (@rithvik_d)

सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उसके और उसके दोस्तों के मैच के पहले और मैच के बाद के रिएक्शन नजर आ रहे है। मैच शुरू होने से पहले सुरभि और उसके दोस्त काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। सुरभि ने वीडियो की शुरुवात में लिखा है की, “ये कैसे शुरू हुआ।” इसके साथ ही इस वीडियो में जब मैच के खत्म होने का समय आया तभी के सबके रिएक्शन पर सुरभि ने लिखा है की, “ये कैसे ख़त्म हुआ” वीडियो के अंत में सुरभि, ऋत्विक और उनके सभी दोस्त काफी मायूस नजर आ रहे थे। हालांकि, सुरभि ने अपने कैप्शन में लिखा, “मैं जश्न मनाने के लिए बहुत तैयार थी, मैं सड़कों पर नाचने के लिए तैयार थी, मैं ख़ुशी से चिल्लाने के लिए इतना तैयार थी की मानो कल आएगा ही नहीं, लेकिन इस एक बात के लिए मैं बिलकुल तैयार नहीं थी जो असल में हुआ। मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा। मैं बस इतना कह सकती हूं की, टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेले और फाइनल में भी चैंपियन की तरह ही अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पता है की यह सिर्फ एक खेल है, लेकिन फिर भी 💔💔💔”

और पढ़े: Internet Loves Deepika Padukone, Ranveer Singh’s Pappi-Jhappii Welcome For AbRam Khan, SRK’s Family At World Cup

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rithvik D (@rithvik_d)

सुरभी ज्योति के मन की बात कर करोड़ों भारतीय नागरिकों ने महसूस की। भले ही मैच की हार से लोग दुखी जरूर हुए, लेकिन अपने भारतीय खिलाडियों पर सभी को काफी फक्र महसूस हुआ।

World Cup 2023 फाइनल की हार के बाद Alia Bhatt, Deepika Padukone और इन सेलेब्स ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला!

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!