कैसे करें शादी के शुरुवाती दिनों में अपने पार्टनर के साथ एडजस्ट? Relationship Coach ने दी ये सलाह!

सलाह जरूर आएगी काम!

कैसे करें शादी के शुरुवाती दिनों में अपने पार्टनर के साथ एडजस्ट? Relationship Coach ने दी ये सलाह!

शादी एक ऐसा दौर है, जहां दो दिलों का, दो अलग अलग इंसानों का मिलन होता है। भले ही आप लव मैरेज क्यों ना करें, लेकिन एक छत के नीचे एक ही रूम में अपने पार्टनर के साथ रहने, उनके साथ एडजस्ट करने थोड़ा समय तो लगता ही है। वही अरेंज मैरेज में नवविवाहित जोड़े को एकदूसरे को समझने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लगता है। कई बार अपने पार्टनर की कई आदतें हमें नए तरीके से पता चलती है। नवविवाहित शादीशुदा जोड़ों को शुरुवाती दिनों में घर में एकदूसरे के साथ तालमेल बिठाने, एडजस्ट करने थोड़ी दिक्कत हो सकती है, और इसकी कई वजह भी हो सकती है। शादी के बाद एकदूसरे के साथ तालमेल बिठाने के लिए रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा (Relationship Coach Jeevika Sharma) ने एक्सपर्ट (Expert) सलाह दी है। चलिए जानते है, एक्सपर्ट का क्या है कहना।

शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसमे लड़का और लड़की दोनों को कई तरह के एडजस्टमेंट करने पड़ते है। एकदूसरे के साथ रहने से लेकर, एकदूसरे की आदतों को भी आजमाना पड़ता है। लेकिन कई बार नवविवाहित जोड़ों में यह दिक्कत आती है की वह एकदूसरे के साथ ठीक से तालमेल नहीं बिठा पा रहे होते है। इसलिए रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने कुछ एक्सपर्ट सलाह दी है, जिसके सहारे आप अपने जीवन का ये नया दौर आसानी से पार कर सकते है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai GIF - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yrkkh - Discover & Share GIFs

रिलेशनशिप सोच का कहना है की, अगर आपने हाल ही में शादी की है, और आपको एकदूसरे के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कते आ रही है, तो शुरुवात अपनी भावनाओं से करें। दोनों को एकदूसरे के साथ अपनी भावनाएं शेयर करनी चाहिए, एकदूसरे के बीच भावनात्मक समझ होती चाहिए। और यह तभी मुमकिन है जब आप एकदूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए और एकदूसरे को वक्त दे। ऐसा करने से एकदूसरे को जानने पहचानने का एक मौका मिल सकता है। इसके साथ ही जिसके साथ आप पूरा जीवन बिताने वाले है, आपको उसकी फाइनांशियल स्थिति के बारे में पता होना चाहिए। लोगों का यह जानना जरुरी होता है की, उनके पार्टनर ने कहा निवेश किया है, उसके ऊपर कोई लोन है या नहीं, और इसके साथ ही इसे शेयर करने से भविष्य में साथ मिल कर आप अच्छी खासी बचत भी कर सकते है।

Balh2 Bade Acche Lagte Hain2 GIF - Balh2 Bade Acche Lagte Hain2 Bade Achhe Lagte Hain2 - Discover & Share GIFs

और पढ़े: Exclusive: Indian Matchmaking की Sima Taparia ने मर्दों को सपोर्टिव पति बनने की दी टिप्स, जरूर पढ़े!

एक्सपर्ट कहती है की, घर के महत्वपूर्ण निर्णय एकदूसरे के साथ मिलकर ले, जिससे रिश्ता बना रहेगा। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन के शुरू होने के बाद एकदूसरे के अतीत पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए या अतीत में की गई गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए। इससे रिश्ता ख़राब हो सकता है और शादी भी टूट सकती है। एक रिश्ते को निभाते वक्त एकदूसरे की कामयाबी पर गर्व महसूस होना चाहिए और इस बात का साथ मिल कर जश्न मनाया जाना चाहिए, ना की एकदूसरे की सफलता को देख जलना चाहिए। आपको अपने पार्टनर के साथ वह साड़ी बातें शेयर करनी चाहिए जो आपको पसंद नहीं आती या जिस वजह से आपको परेशानी महसूस होती है। इन सब आप नजरअंदाज करते है, तो आगे जाकर आपके शादीशुदा जीवन में मुश्किलें पैदा हो सकती है।

Yrkkh Yeh Rishta Kya Kehlata Hai GIF - YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Abhira - Discover & Share GIFs

अगर आप दोनों आपकी शादी सफल बनाना चाहते हैं, तो साथ मिलकर समान प्रयास करना चाहिए। कठिन समय में एक-दूसरे का साथ छोड़ देने से शादी टूट सकती है। आपके मन में एक दूसरे के लिए प्यार, विनम्रता, विश्वास और सम्मान होना चाहिए, जिससे आपकी नई जिंदगी में आसानी से तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात है, घर के कामकाज, जो की आपको मिल बांट कर करने चाहिए। आज के दिन केवल एक औरत होने के नाते किचन में काम करना और एक पुरुष होने के नाते दफ्तर जाना अब पुराने ख़यालात में शामिल हो चुके है। दुनिया बदल गई है और दुनिया की तरह आपको आपके विचार भी बदलने चाहिए। अगर आपका पार्टनर किसी काम में व्यस्त है तो किचन हो या घर का कोई भी काम हो, आपको मिलबांट कर करने चाहिए, जिससे प्यार बना रहेगा।

और पढ़े: Do The Extra Inches Matter? Sexpert Answers Whether Size Of The Penis Is Important Or Not!

Romantic Anupama GIF - Romantic Anupama Serial - Discover & Share GIFs

रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने नए शादीशुदा जीवन में एकदूसरे के साथ तालमेल बिठाने के लिए बताई ये बातें आपको जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। और इस तरह से कोशिश भी करनी चाहिए ताकि आपका रिश्ता बना रहे और वक्त के साथ वह और भी मजबूत हो जाएं।

Exclusive: Indian Matchmaking Fame Sima Taparia Shares Tips On How To Be A Relationship Green Flag!

First Published: September 21, 2023 6:30 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!