अपनी सिल्क साड़ी का रखना है ख्याल? आजमाएं ये 5 आसान तरीकें!

जरूर काम आएंगे ये टिप्स!

अपनी सिल्क साड़ी का रखना है ख्याल? आजमाएं ये 5 आसान तरीकें!

महिलाओं के लिए साड़ी मतलब एक ऐसी चीज होती है जिसे वह हमेशा के लिए अपने पास रखती है, लेकिन सिर्फ एक से ही दिल थोड़ी न भरता है। कई साड़ियां होने के बावजूद भी औरतों का नई साड़ी खरीदने का खुमार कमी कम नहीं होता। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को सिल्क साड़ी पहने आपने देखा होगा। विद्या बालन से लेकर दिग्गज अभिनेत्री रेखा, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण सिल्क साड़ी के पीछे दीवानी है। किसी भी महिला की अलमारी में सबसे महँगी और खूबसूरत साड़ी होगी, तो वह है सिल्क साड़ी (Silk Saree)। ये सभी को पता है की सिल्क साड़ी इतर किसी भी साड़ी से महँगी और शानदार होती है, जिनको महिलाएं अपनी जान से भी ज्यादा संभलकर रखती है। लेकिन कई बार अलमारी में संभालकर रखी सिल्क साड़ी भी ख़राब हो जाती है और फिर मनाया जाता है शोक। इसी शोक से बचने के लिए यानी अपनी पसंदीदा सिल्क साड़ी का अच्छे से ख्याल रखने के लिए आज हम आपको टिप्स यानी तरीके बताने वाले है, जिससे आप अपनी सिल्क साड़ी का सालों साल ख्याल रख सकते है और जब चाहे तब उसे पहन सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

ऐसे रखें अपनी सिल्क साड़ी का ख्याल..

1. अपनी सिल्क साड़ियों को कभी भी इतर साड़ियों के साथ मिला कर ना रखें तो बेहतर। हर एक सिल्क साड़ी को अलमारी में रखने से पहले अलग अलग कागज में फोल्ड करते हुए या किसी मलमल के कपडे में समेत कर रखें। बाजार में मिलने वाले साड़ी कवर का इस्तेमाल भी आप कर सकती है।

और पढ़े: Upasana Kamineni Is A Keeper Of Silk Sarees, Luxe Prints And Heirloom Jewels

2. जब जब आप अपनी पसंदीदा सिल्क साड़ी परिधान करें, उसके बाद उसे नैचुरली हवा में सूखने के लिए रख दे। ऐसे करने से पसीना या अनचाही बदबू से छुटकारा पा सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

3. जितनी हो सके कोशिश करें की, सिल्क साड़ी को ना धोए। साड़ी बार बार धोने से उसकी चमक चली जाती है और धागों पर भी असर होता है। जब ऐसा समय आए की साड़ी को धोना पड़े, तब अपने विश्वसनीय ड्राई क्लीनर्स को ही दे। आप घर में भी अपनी सिल्क साड़ी को माइल्ड डिटर्जेंट से हल्का वॉश दे कर धो सकती है। अगर आप घर में अपनी रेशमी साड़ी धोने के बारे में सोच रही है तो वाशिंग मशीन का इस्तेमाल ना करें, पहले दो वॉश के लिए डिटर्जेंट भी इस्तेमाल ना करें तो बेहतर। याद रखें की पल्लू और बॉर्डर को अलग से धोना है।

4. अपनी पसंदीदा रेशमी साड़ी को अलमारी में रखते वक्त उन्हें वूडन या प्लास्टिक हैंगर से लटकाना एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। मेटल के हैंगर इस्तेमाल ना करें। इसके साथ ही ध्यान रखें की अलमारी नम ना हो। इससे आपकी सिल्क साड़ी में फंगस लगने का खतरा हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

और पढ़े: Raveena Tandon Picked A Royal Silk Saree To Receive The Padma Shri Award

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madam Re (@rekha_thelivinglegend)

5. सिल्क साड़ी को लंबे समय तक अलमारी के अंदर रखने से ये रेशम की साड़ियाँ आसानी से खराब हो सकती है। इसलिए, अपनी सभी पसंदीदा रेशमी सिल्क साड़ियों को हर 2 से 3 महीने में अलमारी से बाहर निकालें और उन्हें नैचुरल हवा में सूखने दे। खुश समय तक इन्हे सूखने देने के बाद उनकी फोल्ड बदल कर उन्हें पहले की तरह अलमारी में रख दे।

इस तरह से आप अपनी पसंदीदा रेशमी सिल्क साड़ियों का आसानी से ख्याल रख सकती है और उन्हें सालों साल पहन सकती है।

PS-2 Trailer: From Aishwarya Rai To Trisha, The Women Of ‘Ponniyin Selvan’ Dazzle In Gold, And Silk Sarees

First Published: August 31, 2023 3:36 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!