दोस्त की बेटी पर महीनों तक अत्याचार करने वाला Premoday Khakha हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है मामला!
जल्द होनी चाहिए कार्रवाई!

महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के मामले में पहचाना जाने वाला शहर दिल्ली फिरसे एक बार दहल गया। महीनों तक अपने ही दोस्त की नाबालिग बेटी पर अत्याचार कर उसे गर्भवती करने के मामले में पूर्व अधिकारी प्रेमोदय खाखा (Premoday Khakha) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, इस बात का पता चलने पर दिल्ली सरकार ने आरोपी प्रेमोदय खाखा को निलंबित करने के आदेश भी दिए और प्रमोदय के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी अपने मृत दोस्त की 16 साल की बेटी पर महींनों से अत्याचार कर रहा था, जिस वजह से नाबालिग लड़की गर्भवती भी हुई थी और उसका गर्भपात भी कराया गया।
#WATCH | On Delhi govt official accused of raping a minor girl, DCP North District Sagar Singh Kalsi says "We have arrested two accused in connection with this case. One of them is Premoday Khakha, 51 years old, he is a Deputy Director in the Department of Women & Child… pic.twitter.com/ndOyusZRdq
— ANI (@ANI) August 21, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रेमोदय खाखा दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर कार्यरत था। 1 अक्टूबर, 2020 को प्रमोदय के करीबी दोस्त की मृत्यु हुई, जिसके बाद मृत दोस्त की बेटी आरोपी और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी। अपने मृत दोस्त की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक अत्याचार करने के बाद वह लड़की गर्भवती हो गई। वही दिल्ली पुलिस ने आरोपी प्रेमोदय खाखा को हिरासत में लिया। इस कुकर्म में अपने पति का साथ देने वाली खाखा की पत्नी ने इस नाबालिग लड़की को गर्भनिरोधक गोलियां देने के आरोप में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। प्रमोदय खाखा पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार अत्याचार करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया गया है।
और पढ़े: Jaipur: Comedian And AAP Activist Khyali Booked For Rape Of A 25 YO Woman
Senior Delhi govt officer arrested on charges of raping his friend's minor daughter for several months at his residence.
The officer was also an OSD to Delhi Minister: @priyanktripathi & @roypranesh shed light on the telephone directory, which confirms Premoday Khakha… pic.twitter.com/UuZNnB44a7
— TIMES NOW (@TimesNow) August 21, 2023
दोस्त के गुजर जाने के बाद जब उसकी बेटी प्रमोदय और उसके फैमिली के साथ रहने लगी, तब कई बार खाखा ने उस नाबालिग 16 साल की बच्ची पर अत्याचार किया। जब इस बारे में बच्ची ने प्रमोदय की पत्नी से बात की, तब उसने धमकी देकर उसका जबरदस्ती गर्भपात करवाया। इस घटना से ये नाबालिग बच्ची सदमे में है और उसे पैनिक अटैक्स भी आकर गए है। पुलिस के मुताबिक बच्ची इस वक्त कुछ भी बयान देने के लिए फिट नहीं है। लेकिन जैसे ही वह कुछ कहती है, उसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
The Delhi government has suspended Premoday Khakha, who is accused of raping a minor. The official has been charged with allegedly raping a minor, the daughter of his 'friend', who died in 2020.@bhavatoshsingh shares more details with @prathibhatweets pic.twitter.com/DSHeyWqKZN
— TIMES NOW (@TimesNow) August 21, 2023
और पढ़े: Hathras Gangrape And Murder Case Horror Continues As UP Court Acquits 3 Accused, Convicts One
अपने ही दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कुकर्म करने वाला ये दरिंदा खुद दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर कार्यरत था। अब देखना यह है की इस निलंबित अत्याचारी पर आगे क्या कार्रवाई की जाती है!
First Published: August 21, 2023 5:46 PM