दिग्गज एक्ट्रेस Bhairavi Vaidya का कैंसर से हुआ निधन, Aishwarya Rai, Salman Khan के साथ कर चुकी थी काम।

भैरवी वैद्य को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

दिग्गज एक्ट्रेस Bhairavi Vaidya का कैंसर से हुआ निधन, Aishwarya Rai, Salman Khan के साथ कर चुकी थी काम।

टेलीविजन के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी दिग्गज अभिनेत्री भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) के निधन की खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस 67 साल की थी और वह कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही है। बताया जा रहा है की, भैरवी वैद्य की मौत कैंसर के वजह से ही हुई है। भैरवी पिछले कई सालों से टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित कर रही थी। हाल ही में भैरवी जी कलर्स टीवी की ड्रामा सीरीज निमा डेन्जोंगपा में नजर आई थी। आपको बता दे की भैरवी वैद्य ने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान ऐश्वर्या राय, सलमान खान जैसे बड़े बड़े सितारों के साथ भी काम किया था। उनके अचानक से चले जाने से इंडस्ट्री में दुख का माहौल छाया हुआ है।

बॉलीवुड फिल्में और टीवी सीरियल में काम करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 8 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 67 साल की थी और साथ ही कैंसर से जूझ रही थी। वह टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी पिछले 45 सालों से अभिनय कर रही है। ख़बरें है की भैरवी वैद्य पिछले 6 महीनों से कैंसर से जूझ रही थीं। हाल ही में यानी साल 2021 में उन्होंने कलर्स टीवी की ड्रामा सीरीज ‘निमा डेन्जोंगपा’ में नजर आई थी। दिग्गज एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या राय की फिल्म ताल से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था।

और पढ़े: आर्ट डायरेक्टर Nitin Chandrakant Desai की मृत्यु से शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री; Hema Malini, Parineeti Chopra ने दी श्रद्धांजलि!

1999 में आई फिल्म ताल में वह ऐश्वर्या राय के साथ काम करते नजर आई थी। उनके अभिनय की काफी तारीफ़ भी की गई थी। इसके साथ ही सलमान खान, रात्रि मुखर्जी की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में भी भैरवी ने अपने काम की झलक दिखाई थी। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान की चाची का किरदार निभाया था। आपको बता दे की, भैरवी के निधन के बारे में उनकी सीरीज निमा डेन्जोंगपा की उनकी को स्टार सुरभि दास ने पोस्ट कर सबको ये खबर दी। इंडस्ट्री के कई लोग भैरवी वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पण करते नजर आ रहे है। कई लोगों को इस खबर से काफी बड़ा झटका लगा है।

और पढ़े: वैभवी उपाध्याय के निधन से दुखी हुए रूपाली गांगुली, सतीश शाह और ये सेलेब्स; पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि!

भैरवी वैद्य ने टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के 45 साल दिए है। ऐसी दिग्गज और शानदार अभिनेत्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

‘Parineeta’ Director Pradeep Sarkar Passes Away, Mourned By Patralekhaa, Ajay Devgn, Manoj Bajpayee, And More Celebs

First Published: October 13, 2023 12:39 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!