Hariyali Teej: इस त्यौहार के मौके पर बॉलीवुड की इन हसीनाओं से ले साड़ी Inspiration!

त्यौहार में दिखे और भी खूबसूरत!

Hariyali Teej: इस त्यौहार के मौके पर बॉलीवुड की इन हसीनाओं से ले साड़ी Inspiration!

हर साल सावन के महीने में तृतीया तिथि को आने वाले इस हरियाली तीज को पुरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है। भगवन शिव शंकर और देवी पार्वती के मिलन के खुशी में मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज का ये त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है। इस दौरान सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करते हुए भगवान शिव और मां पार्वती के लिए व्रत रखती है, उनकी पूजा करती है। आपको बता दे की महिलाएं ये पूजा अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है। अगर आप भी अपने पति के लिए ये व्रत रखना चाहती है और इस त्यौहार को खास बनाने के लिए इस साल कुछ नया ट्राई करना चाहती है, तो इन बॉलीवुड सेलेब्स से साड़ी के लिए आप जरूर प्रेरणा ले।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट की तरह स्टाइल कैरी करते हुए आप भी अपने व्रत को खास बना सकती है। आलिया ने पहली ये हल्के हरे रंग की सिल्क बनारसी साड़ी पहनने से काफी अच्छा लुक आप कैरी कर सकती है। इस खूबसूरत बनारसी साड़ी पर आप ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाते हुए हल्का मेकअप कर ले तो आपको खुद की ही नजर लग जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

काजोल (Kajol)

पारंपरिक साड़ियों से परे कुछ हटके और स्टाइलिश करना है, तो काजोल की तरह इस बार आप तीज पर ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी जरूर ट्राई कर सकती है। इस साड़ी पर स्लीवलेस या हाफ स्लीव प्लेन ब्लाउज काफी खूबसूरत कॉम्बिनेशन लगेगा। खूबसूरत फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी पर आप पारंपरिक गहनों के आलावा स्टाइलिश चोकर भी पहन सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

और पढ़े: Parineeti Chopra, Sara Ali Khan And More Stars To Help You Style Red On Day 7 Of Chaitra Navratri

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी की सभी साड़ियां काफी खूबसूरत होती है। इसीलिए अगर आपको हरियाली तीज पर साड़ी इंस्पिरेशन लेनी है, तो आप शिल्पा शेट्टी से ले। शिल्पा शेट्टी ने पहनी रफल जॉर्जेट साड़ी भी इस त्यौहार के लिए एक बेहद बढ़िया विकल्प होगा, जिसमे आप काफी खूबसूरत दिख सकती है।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

शेरशाह एक्ट्रेस काफी कम साड़ियां पहने दिखती है। लेकिन जभी भी पहनती है, लोग देखते रह जाते है। इस तीज के त्यौहार पर आप कियारा ने पहनी इस खूबसूरत नेट साड़ी का विकल्प भी ट्राई कर सकती है। कियारा ने इस खूबसूरत साड़ी पर फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी किया है। अगर आपको इस तरह से साड़ी लुक ट्राई करना है तो आप भी इसी तरह प्लेन साड़ी पर फ्लोरल ब्लाउज पेयर कर सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

और पढ़े: On Day 8 Of Chaitra Navratri, Cues From Kareena, Mira Kapoor And More To Help You Style Blue

कैटरिना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरिना ने पहनी ये खूबसूरत सिंपल लेकिन डिजायनर जॉर्जेट साड़ी तीज के लिए एक शानदार पर्याय साबित होगा। एक्ट्रेस की तरह ही आप सिंपल प्लेन साड़ी पर हेवी डिजायनर ब्लाउज भी कैरी कर सकती है, जो आपके लुक में चार चाँद लाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इस तरह से आप बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओं से हरियाली तीज के मौके पर जरूर प्रेरणा ले सकती है।

सावन व्रत में खाएं स्वादिष्ट साबूदाना पकौड़ा; 20 मिनट में तैयार करें ये डिश, जानें रेसिपी!

First Published: August 17, 2023 4:35 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!