जैद दरबार कर रहे है पत्नी गौहर खान की प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स पूरी, देखिये एक झलक!
मॉडल और एक्ट्रेस रही गौहर खान और उसके पति जैद दरबार ने पिछले साल दिसंबर में प्रग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को खुश कर दिया। यह कपल हमेशा एकदूसरे के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करता रहता है। हाल ही में गौहर और जैद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमे गौहर के प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स पुरे करते करते पति जैद परेशान होते दिखाई दे रहे है।
View this post on Instagram
गौहर और जैद ने कुछ समय पहले ही एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में प्रेग्नेंट गौहर को चाय की क्रेविंग हो रही है। इसीलिए वह चाय के लिए जोर जोर से चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है। पत्नी की यह प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स पूरी करने के लिए पति जैद भागदौड़ कर रहा है। पत्नी गौहर को चाय पिलाने के लिए जैद भागकर किचन में जाता है और रोते हुए फटाफट चाय बनाता है। चाय का कप लेकर जैद गौहर को देता है। चाय पिने के बाद गौहर शांत हो गयी और मुस्कुराने लगती है। पत्नी को शांत होते और मुस्कुराते देख जैद भी अपनी छाती पर हाथ रख चैन की सांस लेता है।
और पढ़े: Gauahar Khan Reveals She Was Rejected For ‘Slumdog Millionaire’ Because She Was Too Good-Looking
चलिए देखते है यह मजेदार वीडियो!
View this post on Instagram
यह वीडियो देखने में बेहद मजेदार लगता है और फैन्स इस वीडियो की काफी तारीफ़ भी कर रहे है। इस वीडियो में गौहर के साथ उनके दोस्त अदनान शेख और अमन माहेश्वरी उनके बगल में जमीन पर नाच रहे थे। इस वीडियो में जैद ने यह भी लिखा है की ‘प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स सच में होती है।’ साथ ही वीडियो के कैप्शन में जैद ने लिखा है की, वह बस मजाक कर रहा है, उसकी पत्नी गौहर ऐसी बिलकुल भी नहीं है।
और पढ़े: Ismail Darbar Is Excited To Be A Grandpa As Gauahar Khan, Zaid Darbar Announce Pregnancy
इस वीडियो पर जैद और गौहर के कई फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और कमेंट्स भी किये है। गौहर और जैद अप्रैल में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है। दोनों को आने वाले बच्चे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!
- Instagram reel
- Gauahar Khan and Zaid Darbar
- Gauahar Khan and Zaid Darbar Expecting
- Gauahar Khan Pregnant
- pregnancy cravings
Tejal Limaje