‘Yeh Ladki Pagal Hai’ Ep 25: तुषार कपूर ने खोला राज क्यों अबतक रहे कुँवारे, क्यों नहीं की शादी!
क्या बात है!!

शादी करना यह जिंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है, लेकिन यह फैसला लेना है के नहीं यह हर किसी का पर्सनल चॉइस होता है। घर वाले भले ही शादी के पीछे पड़े हुए हो लेकिन शादी जैसा बड़ा फैसला तो खुद के जिंदगी का होता है। इसीलिए वह सोच समझ के ले तो ही अच्छा। और अगर शादी नहीं भी करनी हो तो भी ठीक। इसी सेंसेशनल विषय को लेकर Hauterrfly की कन्फ्यूज कुड़ी पावनी मेहरोत्रा ने ‘Yeh Ladki Pagal Hai‘ के 25वे एपिसोड में ‘गोलमाल’ के एक्टर तुषार कपूर के साथ बात की और उनके कई राज खोल दिए जो हम सच में तुषार से सुनना चाहते है!
View this post on Instagram
पावनी के साथ किये इस मजेदार संभाषण के बीच तुषार ने अपने जीवन के बारे में कई बातों का खुलासा किया, जिसमे उन्होंने सिंगल पैरेंटिंग, फैमिली, फ़िल्मी करियर और शादी तक के बारे में कई बाते बताई। हमें तो पता ही है की तुषार कपूर ने अबतक शादी नहीं की और वह एक सिंगल फादर है। इस एपिसोड में खुद के शादी के विचारों के बारे में तुषार ने पावनी से कई मजेदार बातें शेयर की। तुषार ने बताया की उन्हें अबतक लगा नहीं के शादी कर लेनी चाहिए। उन्हें सही समय पर सही लाइफ पार्टनर मिला नहीं, और ना ही वह अभी पार्टनर की तलाश में है। उन्होंने आगे भी कहा की कईओं को लाइफ पार्टनर्स आसानी से मिल जाते है, लेकिन सब के बारे में यह बात नहीं होती, जैसे की वह खुद।
और पढ़े: ‘Yeh Ladki Pagal Hai’ Ep 24: Pavail Gulati Reveals The One Thing He Notices In A Woman When He First Meets Her
“अभी भी कोई मिल जाये लाइफ में” ऐसा पूछने के बाद तुषार ने काफी सुलझा हुआ जवाब दिया और कहा की वह अपनी जिंदगी प्लान नहीं करते। वह ‘गो विथ दी फ्लो’ किसम के इंसान है और अगर आगे जा कर कोई मिल भी जाये तो वह इसके बारे में जरूर सोचेंगे। खैर घूम फिर के तुषार अपनी सिंगल लाइफ पर ही डटें रहे और अपनी सिंगल पैरेंटिंग लाइफ में ही अपनी ख़ुशी बताई। लाइफ पार्टनर के बिना उन्हें कभी अकेलापन भी महसूस नहीं होता, क्यों की वह हर बार अपने बेटे लक्ष्य के साथ ही होते है। हाय… कितनी प्यारी बात कह दी तुषार ने… उन्हें ढेर सारा प्यार!!
View this post on Instagram
अगर आपको पता नहीं तो जान ले की, तुषार कपूर सरोगेसी के द्वारा एक छोटे बच्चे के पिता बने है, जिसका पालन पोषण तुषार बड़े प्यार से अकेले ही कर रहे है। कितनी आश्चर्य की बात है ना? अपने बेटे लक्ष्य को सँभालते हुए उन्हें आज तक ऐसे कभी लगा नहीं की उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। पावनी से मजाक करते हुए तुषार ने यह भी कहा की, अगर बच्चे को बिना देखे मम्मी बाहर चली जाये, या किसी किटी पार्टी में जाये, तो उससे अच्छा है की मम्मी ही ना हो। और हमें ऐसे लगा की यह क्या कह दिया तुषार आपने???
और पढ़े: ‘Yeh Ladki Pagal Hai’ Ep 23: Sohum Shah Reveals He Hoped ‘Tumbbad’ Wouldn’t Win An Award For This Reason!
रही बात तुषार के सिंगल पैरेंटिंग की, तो इसके बारे में भी उन्होंने ‘बैचलर डैड’ नामक एक खूबसूरत सी किताब लिखी है। अभी के समय तुषार बिना शादी किये अपने बेटे के साथ बहुत ख़ुशी की जिंदगी जी रहे है। तुषार के बारे में और जानने के लिए ‘Yeh Ladki Pagal Hai’ का 25वा एपिसोड जरूर देखे।
First Published: December 10, 2022 7:31 PM