Exclusive: अनुषा दांडेकर ने पिछले रिश्ते के बारे में किया खुलासा; कहा, “लोगो ने किया था जज!”

पिछले रिश्ते का अनुभव किया शेयर!

Exclusive: अनुषा दांडेकर ने पिछले रिश्ते के बारे में किया खुलासा; कहा, “लोगो ने किया था जज!”

रिलेशनशिप के बारे में बात करने जाएंगे, तो कई बार लोग कुछ ऐसे रिश्तों में फंस जाते है जो काफी तकलीफदेय होते है। हमेशा ऐसे नहीं होता की आप जिस रिश्ते में हो वह रिश्ता बेहद प्यारा है और हमेशा वैसे ही रहेगा। कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है जो वक्त गुजरते ही बदल जाते है, तकलीफ देने लगते है। ऐसे रिश्तों में लोग खुश नहीं रह पाते। कई लोग ऐसे टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलते ही एक चैन की सांस लेते है। लेकिन रिलेशनशिप में ये सब बातें होती ही रहती है। सही बात ये है की, ऐसे वक्त उस रिश्ते से निकल जाना ही बेहतर साबित होता है। ठीक उसी तरह VJ और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने भी अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में अपनी कहानी बताई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

बात जब रिलेशनशिप की हो, तब हर कोई अपने रिश्ते में प्यार और आदर चाहता है। अपना लाइफ पार्टनर हमें बेहद प्यार करें, हमें समझ के ले और हमारी कद्र करें ऐसी एक साधारण अपेक्षा तो होनी ही चाहिए। लेकिन कई बार लोग इस अपेक्षा पर खरे नहीं उतरते। ठीक उसी तरह अनुषा दांडेकर भी अपने पास्ट रिलेशनशिप से खुश नहीं थी। The Male Feminist के नए एपिसोड में सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ बात करते हुए अनुषा ने अपने पास्ट के टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बातें की। अनुषा के लिए ऐसे रिश्ते से निकलना काफी आसान रास्ता लगा था। अनुषा को लगता है की, जब आप किसी रिश्ते में होते हो तो आप दोनों के आलावा और किसी को रिश्ते में क्या चल रहा है इसके बारे में कुछ पता नहीं होता। अनुषा कई ऐसे टॉक्सिक रिश्तों में थी जब उसे लोगों ने धोखा दिया, उससे झूठ बोला, लेकिन अनुषा इन सबसे बाहर निकल गई और उसने मूव ऑन कर लिया।

और पढ़े: “I Was Shattered”: Anusha Dandekar On Facing Racism In The Country She Grew Up

जैसे की हम सभी जानते है, Bigg Boss 15 रनर अप रहे करन कुंद्रा के साथ कई सालों तक अनुषा रिलेशनशिप में थी। दोनों एकदूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन किसी करन से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, जिस वजह से दोनों ने अपना रिश्ता ख़त्म कर दिया और अलग हो गए। अनुषा ने कभी अपना रिश्ता छुपा कर नहीं रखा। उसने करन के साथ अपना रिश्ता हमेशा ओपन रखा। इतना ही नहीं, बल्कि जब दोनों अलग हुए, तब एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप की बात भी लोगों से शेयर की। लेकिन कई लोग अनुषा की बात से सहमत नहीं हुए। उन्हें अनुषा का करन के साथ ब्रेकअप करने का ये फैसला गलत लगा। अनुषा कहती है की, अगर उसने लोगों को रिश्ते की कड़वी सच्चाई भी बताई, तो भी लोग सिर्फ नफरत ही करेंगे। लोग उनपर आरोप लगाएंगे की, तुमने उसकी जिंदगी बर्बाद की, तुम उसे निचा दिखाना चाहती हो और ये और वो बहुत कुछ। अगर अनुषा ने कुछ कहा नहीं, तो उसे लोग कमजोर समझने लगे। अनुषा को ये समझ में नहीं आता की, उसे करना क्या था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

अनुषा को अब एक रिश्ते में क्या चाहिए ये पता है। अनुषा इस धोखाधड़ी वाले रिश्ते से बहुत कुछ सिख चुकी है। वह पहले नहीं जानती थी की, एक रिश्ते में उसे कितना निडर होना था, लेकिन अब वह ये सब सिख चुकी है। उसके पिछले अनुभवों से वह बहुत कुछ सिख चुकी है और उसे अब ये लगता है की वह बहादुर हो चुकी है और अब उसे कोई पीड़ित या विक्टिम नहीं बोल सकता। अनुषा एक इंसान है जो की एक सामान्य अनुभव से गुजरी है, जिससे कभी न कभी हर किसी को गुजरना पड़ता है। अगर आप उतने लकी है, तो आपको ऐसे रिश्ते का अनुभव नहीं होगा।

और पढ़े: TMF: ना बंगला ना गाड़ी, अदा शर्मा को उसके माता पिता ने दिया दुनिया का ये सबसे बेहतरीन तोहफा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)

करन कुंद्रा की बात करें तो अनुषा दांडेकर से ब्रेकअप करने के बाद अब वह Bigg Boss 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में है। अनुषा बिना खुद को दोष दिए अभी अपनी जिंदगी एंजॉय कर रही है। उसने अपनी जिंदगी और पिछले रिश्तों से बहुत कुछ सीखा है। टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अनुषा ने और भी कई बातें कही। जानने के लिए देखे Hauterrfly का The Male Feminist का नया एपिसोड!

Anusha Dandekar: “It Is Not Okay To Make Me Feel Crazy For Talking Passionately”. Louder For The Ones At The Back!

First Published: May 17, 2023 7:04 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!