दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने जैसलमेर में अपने परिवार सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सोहा अली खान और पोते तैमूर, जेह और नाती इनाया के साथ अपना जन्मदिन मनाया। वहीं देर रात पार्टी का आनंद लेते हुए परिवार वालों ने उनकी तस्वीरें शेयर की है। इसके अलावा शुक्रवार की दोपहर को करीना कपूर खान ने कुछ मनमोहक तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें शर्मिला टैगोर तैमूर और इनाया को प्यार करती नजर आ रही हैं।
और पढ़े – Kareena Kapoor Shares How Mother-In-Law Sharmila Tagore Still Hasn’t Been Able To Meet Her Second Child.
पहली तस्वीर में तैमूर और इनाया शर्मिला के गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं, उनके सामने बर्थडे केक रखा हुआ है। दूसरी और तीसरी तस्वीरों में वह दादी को केक काटने में मदद करते नजर आ रहे हैं। करीना ने तस्वीरों करके कैप्शन में लिखा है कि, “… बड़ी अम्मा❤️TimTim❤️Inni❤️ कैप्शन – @sakpataudi जैसलमेर 2022❤️”।
आपको बता दे की, दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला 8 दिसंबर को 78 साल की हो गई हैं। जहां ज्यादातर परिवार के सदस्य उनका खास दिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, वहीं उनकी पोती सारा अली खान जन्मदिन के जश्न में शामिल नहीं हो सकीं। लेकिन उसने सोशल मीडिया अपनी प्यारी दादी को दिल खोलकर बधाईयां दी हैं। शर्मिला टैगोर के साथ अपने बचपन और लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर सारा ने उन्हें ‘सॉलिड पिलर ऑफ सपोर्ट’ कहा और खुलासा किया कि वह उनके जैसा बनने की ख्वाहिश रखती हैं।
और पढ़े – Sharmila Tagore Said Kareena Kapoor’s Presence Calms Her. Their Saas-Bahu Dynamic Is Refreshing To Hear About!
शर्मिला टैगोर ने 14 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फेमस बंगाली नाटक द वर्ल्ड ऑफ अपू (1959) के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी। लेकिन शर्मिला जी के असल करियर की शुरूआत तब हुई जब उन्होंने शक्ति सामंत की रोमैंटिक ड्रामा ‘कश्मीर की कली’ (1964)फिल्म की। इस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत करते हुए हिंदी फिल्मों में कदम रखा। हिंदी सिनेमा की मुख्य अभिनेत्रियों के लिस्ट में वह शामिल हो गयी। लेकिन अब शर्मिला टैगोर सुर्खियों से दूर हो गई है और पटौदी पैलेस में समय बिता रही हैं।