शाहरूख खान के बेटे आर्यन ने कर दी पहले प्रोजेक्ट की घोषणा, SRK ने कहें EPIC शब्द!

बाप- बेटे का प्यार देख हो जाओगे इमोशनल!

शाहरूख खान के बेटे आर्यन ने कर दी पहले प्रोजेक्ट की घोषणा, SRK ने कहें EPIC शब्द!

शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के लिए प्यार भरे शब्द कहे, जिन्होंने मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली ऑफिशल प्रोजेक्ट की घोषणा की। लंबे समय से यह अफवाह थी कि आर्यन खान अपने पिता शाहरूख खान और अपनी छोटी बहन सुहाना के विपरीत कैमरे के पीछे रहना पसंद करते हैं, जो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के लिए तैयार हैं।

aryan

वहीं अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आर्यन ने एक स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की है और लिखा की ‘रैप विथ दी राइटिंग …. अब एक्शन कहने का इंतजार नहीं किया जा रहा!’, जिसका साफ अर्थ है की वह किसी अपकमिंग रेड चिलीज प्रोजेक्ट के राईटर-डाइरेक्टर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)


साथ ही कमेंट सेक्शन में शाहरुख ने लिखा है कि, “वाह…सोच…विश्वास…सपने पूरे हो गए हैं, अब साहस करना है… पहले काम की शुभकामनाएं। यह हमेशा खास रहता है। आर्यन ने भी अपने पापा को जवाब दिया, “धन्यवाद! सेट पर आपके सरप्राइज विजिट का बेसब्री से इंतजार है।”

aryan

और पढ़े – ‘Koffee With Karan’ S7 Ep12: Gauri Khan Opens Up On Aryan Khan’s Case, Thanks Everyone Who Stood By Her Family. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था की, अभिनय से उनका चार साल का ब्रेक लेने के पीछे का मुख्य कारण यह था की वह अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहते थे। आर्यन और सुहाना दोनों कॉलेज से ग्रेजुऐट हो गए है और अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

कुछ महीने पहले ही जब सुहाना की पहली नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ की घोषणा की गई थी, तब शाहरुख ने उसका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कुछ भावनाएं शेयर की थी।

एसआरके ने लिखा था, “सुहाना याद रखना, तुम कभी भी परफेक्ट नहीं होगी, लेकिन तुम जैसी हो वैसी रहना भी उसके करीब ही है…. मेहरबान होना और एक अभिनेता के रूप में खुद को साबित करना…. पत्थर और तालियां ऐसी बातें नहीं है की तुम अपने पास रख सको…. तुम्हारा का वह हिस्सा जो स्क्रीन पर पीछे छूट जाता है वह हमेशा तुम्हारा होगा…. तुम बहुत दूर आ गई हो बेबी….लेकिन लोगों के दिल का रास्ता अंतहीन है… आगे बढ़ो और जितना हो सके मुस्कुराहट बांटती रहो… अब यहाँ रौशनी होने दो.. कैमरा और एक्शन!”

और पढ़े – A Fan Tried To Forcefully Hold Shah Rukh Khan’s Hand, Aryan Khan Stepped In. Can People Stop Intruding Stars’ Personal Space, Please?

बता दें की, अब शाहरुख खुद की अभिनीत भूमिकाओं में बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं। वह 2023 में तीन फिल्मों में दिखाई देंगे, जिनमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Is Sajal Ali, Sridevi’s Co-Star From ‘Mom’ Crushing On Aryan Khan? Well, Her Latest Post Says So

First Published: December 07, 2022 3:58 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

होली के वक्त रहने वाले होलाष्टक काल की पूजा और महत्त्व! होली के मौके पर लगाएं इन भोजपुरी गानों का तड़का, सुने ये शानदार गानें! हॉटनेस के मामले में अपनी बेटी को भी मात देती है Shweta Tiwari, बिखेरती है कातिलाना अदाएं! हॉट अदाओं से Bigg Boss की Soundarya Sharma लगाती है दिलों में आग! हैप्पी फैमिली से लेकर पॉटलक तक, परिवार के साथ देखे यह 8 हल्की फुल्की टीवी सीरीज़!