Sana Khan और Anas Saiyad ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी!
सना खान बनी मां!

Sana Khan and her husband Anas Saiyad welcome baby boy: सना खान और उनके पति अनस सैयद (Anas Saiyad) ने आज यानी 5 जुलाई को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। सना (Sana Khan) की प्रेगनेंसी की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैन्स और शुभचिंतक इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब सना की जिंदगी का खूबसूरत पल शुरू हो चुका है और वह अब मां बन गई हैं। सना खान (Sana Khan) ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बच्चे के इस दुनिया में आने की खुशखबरी शेयर की है। सना (Sana Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और बताया कि उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।
View this post on Instagram
सना खान ने शेयर की ख़ुशख़बरी
सना खान (Sana Khan) अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल को एक्टिव रखती हैं और इसी बीच उन्होंने अपने बेटे के इस दुनिया में आने की खुशखबरी भी शेयर की है। सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, अल्लाह ताला ने मुक्कदर में लिखा, फिर इसे पूरा किया और इसे आसान बना दिया और जब अल्लाह देता है, तो खुशी और मुसर्रत के साथ सब कुछ देता है, तोअल्लाह ताला ने हमें एक बेटा दिया। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, अल्लाह उनके बच्चे को एक बेहतरीन इंसान बनाए। अल्लाह की अमानत बेहतरीन बनना है। सना (Sana Khan) आगे धन्यवाद देते हुए लिखती हैं कि, धन्यवाद, आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए जिसने उनके इस खूबसूरत सफर पर दिलों और आत्माओं को खुश कर दिया है।
और पढ़े: Former Actress Sana Khan Reacted To A Troll Commenting On Her Hijab And Gave Him A Befitting Reply!
View this post on Instagram
ऐसे मिले सना खान और अनस सैयद
आपको बता दें, सना खान (Sana Khan) और उनके पति अनस सैयद (Anas Saiyad) ने साल 2020 में किसी भी लाइमलाइट से दूर अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक दूसरे के संग शादी की थी। जब दोनों की शादी की बात सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। जानकारी के मुताबिक सना और अनस की पहली मुलाकात साल 2017 में मक्का मदीना में हुई थी। इसके बाद सना ने इस्लाम सीखने के लिए अनस (Anas Saiyad) से संपर्क किया। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। दोनों में प्यार परवान चढ़ा और फिर साल 2020 में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया। शादी के बाद सना खान (Sana Khan) ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।
और पढ़े: Sana Khan Announces Her Exit From The Showbiz To Serve Humanity
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, सना खान (Sana Khan) और अनस सैयद (Anas Saiyad) शादी के करीब 3 साल बाद माता-पिता बने हैं। 2020 के लॉकडाउन के बाद दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई थीं। उस वक्त इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल था। हालांकि, अब इस कपल की जिंदगी में बेहद खूबसूरत खुशियों ने दस्तक दे दी है। इस नए खूबसूरत पल के लिए सना खान (Sana Khan) और अनस सैयद (Anas Saiyad) को हमारी ओर से हार्दिक बधाई।
Sana Khan’s Style Is Proof That Modest Fashion Can be Effortlessly Chic And Super Fashionable.
First Published: July 05, 2023 6:20 PM