फिल्म इंडस्ट्री की वेतन समानता पर बोल पड़ी समांथा रुथ प्रभु, कहा, ‘भीख मांगनी ना पड़े’!

साऊथ इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक समांथा रुथ प्रभु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। साऊथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक समांथा ने खुद की एक अलग पहचान बनायीं है। अपने शानदार अभिनय से समांथा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल हो गयी है। समांथा को उसके काम के लिए साऊथ इंडस्ट्री की सबसे अधिक वेतन लेने वाली एक्ट्रेस भी कहा जाता है। लेकिन फिर भी एक्ट्रेस को कही ना कही फिल्म इंडस्ट्री में भी वेतन असमानता नजर आती है। हाल ही में समांथा ने पे पैरिटी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है। चलिए जान लेते है समांथा ने ऐसा क्या कह दिया!

जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘शाकुंतलम’ की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री की वेतन समानता के बारे में खुलकर बात की। जैसे की हम सभी जानते है की, फिल्म इंडस्ट्री में लिंग भेदभाव के साथ ही वेतन भेदभाव भी कई समय से मौजूद है और कई सेलेब्स ने इसके बारे में बात की है। उसी बात को दोहराते हुए फिल्म इंडस्ट्री के वेतन समानता के बारे में बात करते समांथा ने यह भी कह दिया की, इंडस्ट्री में यह वेतन समानता लिंग के आधार पर होती है।

और पढ़े: Chinmayi Sripada Reveals How Samantha Ruth Prabhu Supported Her During #MeToo

पे पैरिटी के बारे में कहते हुए समांथा को यही भी लगता है की, इंडस्ट्री में उसको अपनी उसकी मेहनत और लगन के बलबूते पर भुगतान करना चाहिए और उसे इसके लिए भीख नहीं मांगनी चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के पे पैरिटी पर बात करते हुए सामंथा ने भी अपने मन की बात कह दी। उसने कहा की, वह भी कड़ी मेहनत कर रही है। वह इस लिए कड़ी मेहनत नहीं कर रही की उसे इंडस्ट्री में समान भुगतान मिले, वह चाहती है की उसकी मेहनत और सफलता का फल उन्हें मिले। समांथा चाहती है की, लोग आए और उन्हें कहे की, “हाँ, हम आपको इतना भुगतान करेंगे”। समांथा को लगता है की इस बात के लिए उन्हें किसी के सामने हाथ फ़ैलाने या भीख मांगने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए।

समांथा को लगता है की यह तभी ही मुमकिन है जब वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उस मुकाम पर पहुंचे जहा उसे भुगतान पाने के लिए किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। समांथा की यह बात तो बेहद लाजवाब है। हम सभी जानते है की एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढाव का सामना किया है और हर बार वह खुद को साबित करने में कामियाब रही है।

और पढ़े: The ‘Perks’ Samantha Ruth Prabhu Got While Shooting ‘Citadel’ Are Not As Cool As You’d Assume!

समांथा के काम की बात करे तो, जल्द ही वह बहुचर्चित तेलुगु फिल्म ‘शाकुंतलम’ में नजर आने वाली है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही विजय देवरकोंडा के साथ वह जल्द ही ‘खुशी’ में भी स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा की बहुचर्चित फिल्म ‘सिटाडेल’ में भी वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.