BJP सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन हो चुके हैं ‘कास्टिंग काउच’ के शिकार, सालों बाद किया खुलासा!
डरे लेकिन डगमगाए नहीं एक्टर!

एक्टर व भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन भोजपुरी जगत के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। रवि का राजनीतिक जगत के साथ-साथ भोजपुरी, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अच्छा खासा दबदबा है। साल 1992 में हिंदी फिल्म ‘पीताम्बर’ से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर रवि किशन ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में एक खास जगह बनाई है। हालांकि, एक्टर के लिए इतनी सफलता हासिल करना आसान नहीं था। अपने हालिया इंटरव्यू में रवि ने खुलासा किया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे।
View this post on Instagram
अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके रवि किशन अपने करियर के शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। जब इंटरव्यू के दौरान एक्टर से पूछा गया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हुए हैं? इसका जवाब देते हुए रवि ने बताया कि, हां वो कास्टिंग काउच का शिकार हुए हैं। लेकिन वो इससे बचकर निकल गए थे। एक्टर बताते है कि, उनके पिता ने सिखाया था कि सफलता ईमानदारी के रास्ते पर ही मिलती है, साथ ही मुकम्मल मंजिल भी, शॉर्टकट से नहीं। एक्टर ने कहा कि वो जीवन में कभी शॉर्टकट के लिए तैयार नहीं थे।
View this post on Instagram
और पढ़े: Ravi Kishan Talks About Reducing The Vulgarity In Bhojpuri Movies. That’s Not What UP Needs To Focus On
आगे कास्टिंग काउच के अपने अनुभव को साझा करते हुए एक्टर ने बताया कि, वो उस महिला का नाम नहीं लेंगे क्योंकि वह आज बड़ा नाम है। आगे एक्टर ने बताया कि, एक बार उसी महिला ने उन्हें कॉफी के लिए घर बुलाया था, लेकिन एक्टर ने उनके प्रपोजल का मतलब समझ लिया और जाने से मना कर दिया। अपने इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने खुद पर भरोसा करने की बात करते भी नजर आए।
रवि ने बताया कि, उन्हें पता था कि वो प्रतिभावान हैं। उनके साथ के लोग स्टार बन रहे थे। बॉलीवुड एक्टर का जिक्र करते हुए रवि कहते हैं कि, अक्षय कुमार और अजय देवगन भी उसी समय आए थे और वो 90 के दशक के स्टार बन चुके थे। ऐसे में एक्टर को भी लगा कि उनका भी समय आएगा।
View this post on Instagram
रवि किशन के काम की बात करें तो उन्होंने ‘जनम जनम के साथ’, ‘हम हैं जोड़ी नंबर 1’, ‘सनकी दरोगा’ और ‘सबसे बड़ा चैंपियन’ जैसी हिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके है। इसके अलावा वो ‘हेरा फेरी’, ‘तेरे नाम’, ‘लक’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘बुलेट राजा’ और ‘किक 2’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार एक्टर को नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में देखा गया था।
View this post on Instagram
और पढ़े: TMF: Saiyami Kher On Casting Couch, “I Was Told To Compromise For Work”
गौरतलब है कि, सोनू निगम, शक्ति कपूर, रणवीर सिंह, कंगना रनौत, ममता कुलकर्णी, पायल रस्तोगी और टिस्का चोपड़ा जैसे कई स्टार्स कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। आमतौर पर फिल्मी दुनिया में ऐसे अनुभव आज के समय में आम बात हो गए हैं। लेकिन उस वक्त समझदार होना बेहद जरूरी है, जैसा कि एक्टर रवि किशन ने किया।
First Published: March 28, 2023 1:03 PMNayanthara Was Offered Roles In Exchange For “Favours”. Why Is No One Boycotting Casting Couch?