वेडिंग एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने दिया ऐसा सरप्राईज की दीपिका पादुकोण हो गयी हैरान!!

वेडिंग एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने दिया ऐसा सरप्राईज की दीपिका पादुकोण हो गयी हैरान!!

एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 14 नवंबर को अपनी शादी के चार साल पूरे किए और वेडिंग एनिवर्सरी के इस अवसर का जश्न मनाते हुए, ‘बाजीराव मस्तानी’ के अभिनेता रणवीर ने उसके ऑफिस में अपनी पत्नी-अभिनेत्री दीपिका को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया।

रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खुलासा किया कि, दीपिका को इस अवसर पर काम करना था, इसलिए उन्होंने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला किया। रणवीर ने पीछे से क्लिक की गई एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें दीपिका अपनी टीम के साथ ऑफिस के अंदर काम कर रही हैं।

और पढ़ें: Deepika Padukone Unveils Her Beauty Brand 82°E And The Name Has An Interesting Meaning!

इस फोटो में दीपिका कुर्सी पर बैठकर लैपटॉप देख रही हैं और उनके आसपास कई लोग खड़े हैं।रणवीर ने पोस्ट किया, “जब उसे आपकी सालगिरह पर काम करना होता है तो आप उसे उसके ऑफिस में जाकर सरप्राईज देते है…” उन्होंने यह भी कहा, “Ps: फूलों और चॉकलेट (डेविल इमोजी) की शक्ति को कभी कम मत समझो। हीरों की जरूरत नहीं है हाहाहा। इससे सलाह ले और बाद में धन्यवाद दे, जेन्टलमेन….”।

Deepika surprise

छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रणवीर और दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी कर ली। उनके दो दिवसीय शादी समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों ने एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय समारोह में शादी की, जिसके एक दिन बाद उन्होंने उत्तर भारतीय शादी भी की।

और पढ़ें: Deepika Padukone, And Ranveer Singh Both Chose Pantsuits For A Red Carpet And Made Our Jaws Drop

आप को बता दें की रणवीर और दीपिका की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गोलियों की रासलीला: राम-लीला’ के सेट पर हुई थी। बाद में उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में भी एक साथ एक्टिंग की थी। अभी पिछले साल रिलीज हुई रणवीर की फिल्म ’83’ में भी दीपिका ने उनके पत्नी का किरदार निभाया था।

उनकी जोड़ी उनके भीतरी जीवन में जितनी प्यारी है, वैसे ही बड़े पर्देपर भी यह जोड़ी कमाल करती है। दीपिका और रणवीर को उनकी शादी की सालगिरह के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!!

Shah Rukh Khan Writes He Is ‘Still Looking’ At Deepika Padukone As ‘Om Shanti Om’ Completes 15 Years!

 

First Published: November 15, 2022 2:52 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

Baaghi 4 Star Harnaaz Sandhu Loves To Do Experimental Makeup Looks. 10 Pics To Prove! From Sonam Kapoor To Alia Bhatt, Bollywood Stars Who Dazzled In Giorgio Armani How To Do Dewy Makeup Like KATSEYE’s Yoonchae? From Mother To Rich Man, 10 K-Dramas Adapted From Japanese Shows! Trendy Jewellery Pieces To Try This Festive Season Ft Shilpa Shetty!