सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पर उनकी पत्नी चारू असोपा ने लगाए मारपीट के आरोप!

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पर उनकी पत्नी चारू असोपा ने लगाए मारपीट के आरोप!

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा (Rajeev Sen and Charu Asopa) से जुड़ी खबर सामने आई है कि, एक बार फिर इनके रिश्ते में दरार आ चुकी है। 2019 में शादी करने वाले राजीव और चारू का कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया था और उन्होंने ये घोषणा की थी कि वह अपनी शादी को एक और मौका देने जा रहे हैं। लेकिन अब बात यहां तक पहुंत गई है कि दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे के साथ शेयर की गई सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।

 

 

वहीं एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही चारू और राजीव (Rajeev and Charu) ने सिर्फ अपनी बेटी जियाना के लिए एक-दूसरे को नई जिंदगी जीने का एक और मौका दिया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इनके रिश्ते में सबकुछ खत्म हो चुका है।     

और पढ़े: Are Charu Asopa And Rajeev Sen Getting Divorced? Fanning Rumours, Actress Deletes All Pics With Husband From Instagram

चारू ने अपने असफल शादी के बारे में बताया 

Siddharth Kannan के साथ हुए इंटरव्यू में चारू का कहना था कि, कोई भी शादी करने के लिए शादी नहीं करता है। वे अपने फैसले पर पछताना नहीं चाहती। इसलिए उन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की, क्योंकि उनकी दूसरी शादी थी। इस सब में मजाक उन्हीं का बन रहा था, लेकिन उन्होंने सोचा कि क्या पता शादी चल जाए। ये सब करते-करते उनका तमाशा बन चुका है। चारू को लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं। ये शादी कभी काम नहीं करेगी।” 

 


मारपीट का लगाया आरोप

चारू असोपा ने अपनी असफल शादी को लेकर बात करते हुए कहा है कि, जब से शादी की है तब से दोनों लगातार झगड़ रहे हैं। राजीव झगड़े के बाद महीनों और हफ्तों के लिए गायब हो जाते हैं। फिर वे उनसे कनेक्ट भी नहीं कर पाती थी, क्योंकि राजीव उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर देते हैं। लॉकडाउन से कुछ दिन पहले भी उन्होंने मुझे तीन महीने के लिए छोड़ दिया था। उस समय वह पूरी तरह अकेली थी। चारू को लगता है कि वे उन्हें बदल नहीं सकती है, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि बेटी जियाना की खातिर राजीव ठीक हो जाएंगे, पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ। राजीव चारू को कई बार गाली दे चुके हैं। यहां तक कि वो एक-दो बार उन पर हाथ भी उठा चुका हैं।

और पढ़े: Charu Asopa And Rajeev Sen Have This To Say About Sushmita Sen And Lalit Modi’s Relationship

चारू ने आगे कहना हैं कि, राजीव का गुस्सा अजीब है। उन्हें लगता था कि, चारू उन्हें धोखा दे रही थी, राजीव को चारू पर शक होता था। ‘अकबर का बाल बीरबल’ की शूटिंग के वक्त वो चारू के को-स्टार को मैसेज कर उन्हें उनसे दूर रहने की धमकी देते थे।

खैर, अब देखना ये है कि दोनों के बीच एक-दूसरे के बीच आरोप को दौर कब चलेगा और चारू द्वारा लगाए आरोप पर राजीव सेन क्या जवाब देते हैं।

Meet Gauri Sawant, The Transgender Activist Who Sushmita Sen Will Portray In The Upcoming Web Series, ‘Taali’

First Published: November 14, 2022 6:17 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Album To Sleep Schedule, BTS Jimin Shares Updates On Birthday Live! From Good Manager To Start Up, 8 Must-Watch Corporate K-Dramas! Let Mithali Raj Inspire Your Brunch Date Outfits! 8 Most Memorable Fashion Moments Of Genie, Make A Wish Star Suzy! From Signal To Mr. Queen, 8 Time Travel K-Dramas That Will Have You Hooked