विद्या बालन से लेकर प्रीति जिंटा तक इन एक्टर्स ने निभाए है रेडियो जॉकी के बेहतरीन किरदार!

मन का रेडियो बजने दे जरा!

विद्या बालन से लेकर प्रीति जिंटा तक इन एक्टर्स ने निभाए है रेडियो जॉकी के बेहतरीन किरदार!

बॉलीवुड की फिल्मों में कई बार रेडियो जॉकी के किरदार देख लोगों को भी आरजे बनने का मन करता है। आरजे यानी के रेडियो जॉकी का काम ही इतना इंटरेस्टिंग होता है की कई लोगों ने अपने पढाई के दिनों में आरजे बनने का सपना जरूर देखा होगा। लोगों का अपनी प्यारी प्यारी बातों और आवाज से मनोरंजन करना, उन्हें नयी नयी जानकारी देना और उनके पसंदीदा गानों को रेडियो पर बजाना यह काम होता है हमारे प्यारे रेडियो जॉकी का। आज World Radio Day पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने बड़े परदे पर रेडियो जॉकी के बेहतरीन किरदार निभाए थे। यह आरजे के किरदार जो आपको पसंद तो थे, और इन्हे फिरसे देख आप नोस्टैल्जिक फील जरूर करेंगे।

1. विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

2017 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन ने एक बेहतरीन आरजे का किरदार निभाया था, जिसकी लोग अबतक तारीफ करते थके नहीं है। विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस है जो किसी भी किरदार में जान डाल दे। फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन ने एक नाईट आरजे का रोल किया था जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में विद्या बालन ने सुलु नाम के किरदार का एक हाउस वाईफ से आरजे बनने का सफर और साथ ही उस वजह से जिंदगी में आया अलग मोड़ बेहतरीन तरीके से दिखाया है।

और पढ़े: After Movies And Radio, Kareena Kapoor Khan Now Has Her Own Book

2. प्रीति जिंटा (सलाम नमस्ते)

2005 की फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में प्रीति जिंटा की अंबर (एंबी) मल्होत्रा ​​की भूमिका को काफी सराहा गया। इस फिल्म में प्रीति ने अंबर नामक एक आरजे का किरदार निभाया था, जिसके बाद कई लोगों ने आपने आरजे बनने के सपने को सच्चाई में बदलने की कोशिश की थी। फिल्म में प्रीति हर सुबह रेडियो पर ‘सलाम नमस्ते’ बोल लोगों का दिन बना देती थी। इस आरजे के किरदार में वह लोगो को काफी भा गयी थी और प्रीति के साथ ही सैफ अली खान भी फिल्म में दिखाई दिए थे।

3. हृतिक रोशन (गुजारिश)

आप में से कई लोगों ने यह फिल्म देखि नहीं होगी, लेकिन आपको बता दे की हृतिक रोशन द्वारा अभिनीत ‘गुजारिश’ उसके जिंदगी की एक बेहतरीन फिल्म है जिसमे हृतिक के साथ ऐश्वर्या राय भी दिखाई दी थी। संजय लीला भंसाली की 2010 की इस फिल्म ‘गुजारिश’ में हृतिक रोशन एक मशहूर जादूगर से पैरेलाइज्ड रेडियो जॉकी की भूमिका में नजर आ रहे थे।

4. विद्या बालन (लगे रहो मुन्ना भाई)

साल 2006 में आयी राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में विद्या बालन ने आरजे का किरदार निभाया था। फिल्म में उसकी प्यारी आवाज ‘गुड मॉर्निंग मुंबई’ को कौन याद नहीं करेगा? संजय दत्त-अरशद वारसी की जोड़ी की वजह से इस फिल्म को लोकप्रियता हासिल हुई। लेकिन विद्या ने निभाया आरजे के किरदार और उसकी प्यारी आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया।

और पढ़े: Dhanya Rajendran: “A Digital Media Company Can Be Radio, Print, and TV Rolled Into One”

5. रेडियो (हिमेश रेशमिया)

2009 में आयी फिल्म ‘रेडियो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन इस फिल्म में सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया ने निभाया आरजे का किरदार कई लोगों को भा गया। इस फिल्म के गाने भी लोगों ने पसंद किये थे।

इन एक्टर्स ने निभाए आरजे यानी के रेडियो जॉकी के किरदार लोगों को हमेशा याद रहेंगे। भले ही यह फ़िल्में हिट ना गयी हो लेकिन विद्या बालन से लेकर प्रीति जिंटा, हृतिक रोशन ने अपना किरदार बखूबी निभाया था।

Sara Ali Khan Is Freedom Fighter Usha Mehta In This Exciting First Look From ‘Ae Watan Mere Watan’

First Published: February 13, 2023 3:36 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!