2000 करोड़ के बड़े बजट में बनी Priyanka Chopra की सीरीज Citadel हुई फ्लॉप, Amazon के CEO ने मांगी रिपोर्ट!

मुश्किलों में सीरीज सिटाडेल!
2000 करोड़ के बड़े बजट में बनी Priyanka Chopra की सीरीज Citadel हुई फ्लॉप, Amazon के CEO ने मांगी रिपोर्ट!

Priyanka Chopra Web Series Citadel: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर सीरीज सिटाडेल  (Citadel) को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा रही। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर बाकी स्टारकास्ट ने भी सीरीज का जमकर प्रमोशन किया था। इस जासूसी-थ्रिलर सीरीज में प्रियंका एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। इसके एपिसोड आने से पहले इस वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन बिग बजट में बनी प्रियंका (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन की सिटाडेल  (Citadel) रिलीज के बाद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं सिटाडेल के खराब प्रदर्शन को लेकर अब उंगलियां उठ रही हैं। इतने खर्च के बाद फ्लॉप हुए सिटाडेल के शो को लेकर अब अमेजन के CEO एंडी जेसी ने शो के प्रोड्यूसर से इसका जवाब मांगा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

CEO ने मांगी रिपोर्ट

जी हां, करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनी सीरीज सिटाडेल  (Citadel) के फ्लॉप होने और खराब प्रदर्शन पर अमेजन के CEO एंडी जेसी (Andy Jassy) ने शो के निर्माता से जवाब मांगा है। यह शो अमेरिका में नील्सन रेटिंग में टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन के सीईओ एंडी (Andy Jassy) ने पूछा है कि, अमेज़न पर कुछ शोज़ के प्रोडक्शन में इतनी लागत क्यों आ रही है। सिटाडेल (Citadel) के अलावा भी इस लीड में कई शो हैं जिनके बारे में सीईओ एंडी जेसी ने जवाब मांगा है। आपको बता दें, 28 अप्रैल को सिटाडेल का पहला एपिसोड अमेज़न पर स्ट्रीम हुआ था। वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिटाडेल (Citadel) की लगभग असफलता के बाद अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) ने पिछले 9 महीनों में अमेज़न के सभी बड़े बजट शो का डिटेल बजट एनालिसिस मांगा है। नील्सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में छह शो हैं जिनमें हर शो की प्रोडक्शन लागत करीब 824 करोड़ रुपये है, फिर भी यह शो टॉप 10 कैटेगरी में जगह नहीं बना सके।

और पढ़े: शाहरुख खान की हॉलीवुड ना जाने के कमेंट पर बोल पड़ी प्रियंका चोपड़ा, कहा ‘कम्फर्टेबल है बोरिंग’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिटाडेल  (Citadel) की रिलीज के बाद अमेजन की ड्रामा सीरीज की हेड ओडेटा वॉटकिंस ने बताया कि सीरीज को परफॉर्म करने में वक्त लगेगा क्योंकि अमेरिकी दर्शक बोर हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह शो ग्लोबल दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह अपने उद्देश्य को पूरा करता दिख रहा है। वहीं भारत की बात करें तो यहां सिटाडेल के स्लिप-ऑफ की शूटिंग चल रही है, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन नजर आएंगे।

और पढ़े: Citadel Pilot Review: Priyanka Chopra Serves In This Sexy, Mostly Enjoyable If Not Utterly Thrilling, Spy Outing

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

गौरतलब है कि, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स और चाहने वाले काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं लम्बे समय बाद इस सीरीज में नजर आई प्रियंका (Priyanka Chopra) के लिए ये खबर कही न कही परेशान करने वाली हो सकती है। वैसे उम्मीद है कि इस शो की रैंकिंग आगे बढ़ेगी।

Image Courtesy: Amazon India/ Twitter

Is Citadel Actress Samantha Ruth Prabhu Taking A Break From Films? Here’s What We Know

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!