‘होसाना’ बॉय प्रतीक बब्बर ने किया प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिश्ते का ऐलान!
होसाना बॉय को हुआ प्यार!

दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। फिल्म ‘जाने तू या जाने ना…’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले प्रतीक बब्बर अब एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ रिश्ते में है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर प्रतीक और प्रिया ने अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया। साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरें भी शेयर की।
View this post on Instagram
प्रतीक बब्बर ने फिल्म ‘एक दीवाना था’ में सोलो लीड किया था, लेकिन फिल्म से ज्यादा वह ‘होसाना’ गाने से मशहूर हुए। ‘होसाना बॉय’ कहे जाने वाले प्रतीक की यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली लेकिन फिल्म के बेहतरीन गाने लोगों को बहुत पसंद आये। अपनी लव लाइफ में हमेशा से विवादों में रहे एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया। पिछले कई दिनों से प्रतीक बब्बर और प्रिया के साथ होने की अफवाहें चल रही थी, जिन्हे प्रतीक ने अब कन्फर्म कर दिया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Bring On The Shots, Please, Because Maanvi Gagroo Is Engaged! But Ladka Kaun Hai?
प्रतीक और प्रिया ने वैलेंटाइन डे का खास मौका चुनते हुए अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरें शेयर की है। इसमें दोनों की सूरज के तरफ देखते हुए बैक की तस्वीर है जिसमे दोनों का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा। इसके साथ ही एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमे दोनों ने P और B लेटर्स के टैटू निकाले है। इसके साथ ही टैटू में इन्फिनिटी का साइन भी है। प्रतीक ने यह टैटू अपने हाथ की उँगलियों पर किया है तो प्रिया ने गले के निचले हिस्से शोल्डर्स पर यह टैटू निकाला है।
View this post on Instagram
प्रतीक और प्रिया के इस ऑफिशियल ऐलान के बाद कई सेलेब्स ने इन तस्वीरों पर प्यार दिखाया है और दोनों को बधाइयाँ भी दी है। आपको बता दे की, प्रिया भी एक्ट्रेस है और 2015 में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जज्बा’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है।
तलाकशुदा है प्रतीक
2019 में BSP लीडर पवन सागर की बेटी और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सान्या सागर से प्रतीक ने शादी कर ली थी। इस शादी में प्रतिक के परिवार वाले और करीबी लोग शामिल हुए थे। भाले ही यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पायी। दोनों के बिच हुई अनबन से दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया और तलाक ले लिया।
एमी जैक्सन के साथ रिश्ता
फिल्म ‘एक दीवाना था’ में प्रतीक ने ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल रही एमी जैक्सन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। शूटिंग के दौरान प्रतीक और एमी में प्यार हो गया और दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
और पढ़े: ‘India Lockdown’ Teaser: Madhur Bhandarkar To Show How Both Privileged And Underprivileged Classes Dealt With Lockdown
इमरान खान और जेनिलिया देशमुख अभिनीत अपनी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना…’ में उनका किरदार भले ही छोटा था, लेकिन बेहतरीन था। वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ से प्रतीक लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामियाब रहे है। उनके ‘जे’ इस किरदार को लोगों से काफी प्यार मिला। प्रिया के बारे में बात करे तो वह ‘जज्बा’ के बाद ‘बेकाबू’, ‘बार बार देखो’ में भी दिखाई दी थी।
First Published: February 15, 2023 11:57 AM5 Thoughts I Had While Watching ‘Hiccups And Hookups’ Trailer Starring Lara Dutta And Prateik Babbar