‘सीता रामम’ फेम मृणाल ठाकुर ने रोते हुए शेयर की अपनी तस्वीर, एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द!
रोती दिखीं मृणाल ठाकुर!

मृणाल ठाकुर हिंदी, तेलुगु, मराठी और तमिल फिल्मों की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मृणाल ने पिछले साल एक्टर दुलकर सलमान के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सीता रामम’ से अपना तेलुगु डेब्यू किया था। साल 2022 की बड़ी हिट होने के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी। ‘सीता रामम’ की भारी सफलता के बाद 30 साल की मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘गुमराह’ के रिलीज के इंतजार में हैं। वहीं इस बीच मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी रोती हुई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपने दर्द भी जाहिर किया है।
View this post on Instagram
मृणाल ठाकुर ने शेयर किया पोस्ट
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी बेहतरीन पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों मायूस नजर आ रही हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया है और रोती हुई अपनी तस्वीर शेयर की है। अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मृणाल ने लिखा कि, कल उनका दिन मुश्किल भरा रहा, लेकिन वह ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हैं। एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि, हर किसी की कहानी में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई उसे जोर से नहीं पढ़ता। आगे एक्ट्रेस लिखती है कि, उन्होंने अपनी कहानी के पन्नों को जोर से पढ़ना चुना है। क्योंकि उनके द्वारा सीखे गए पाठ को शायद किसी को सिखाने की जरूरत है।
और पढ़े: Mrunal Thakur Stars As Roman Goddess Venus In Designer Shehla Khan’s New Collection Campaign
इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो बताती नजर आ रही हैं कि उनके द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर तब ली गई थी जब वो काफी लो यानी लाचार फील कर रही थीं। फिलहाल एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं और खुश भी हैं।
इन फिल्मों में आएंगी नजर:
मृणाल ठाकुर के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में कैमियो रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के कैमियो रोल ने खूब तारीफें बटोरी थी। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘गुमराह’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस पुलिस की भूमिका निभाते दिखाई देंगी। फिल्म ‘गुमराह’ में मृणाल ठाकुर एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। यह फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके बाद मृणाल ठाकुर डायरेक्टर दिनेश विजय की फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ में हुमा कुरैशी के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर उमेश शुक्ल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘आंख मिचौली’ में भी जल्द दिखेंगी।
View this post on Instagram
और पढ़े:Mrunal Thakur Has All The Neckpieces You Need To Spice Up Your Traditional Outfits!
गौरतलब है कि, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं इसी बीच बुरे दौर से गुजर रहीं मृणाल की इस लेटेस्ट पोस्ट ने सभी को चौंका दिया है। अच्छी बात यह है कि एक्ट्रेस ने खुलकर अपना दर्द बयां किया है। ऐसे में उन लोगों को भी मृणाल ठाकुर से सिख लेनी चाहिए और जो अपने दिल की बात जाहिर नहीं कर पाते हैं।
First Published: March 21, 2023 8:14 PM