करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर वह हमेशा अपनी और अपने परिवार की प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती है। इन तस्वीरों में वह कई बार अपने प्यारे बच्चे तैमूर और जेह की क्यूट सी फोटो भी डालती रहती है जिनपर फैन्स प्यार की बौछार कर देते है। अभी कुछ समय पहले भी करीना ने कुछ ऐसी ही बेहद प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जो लोगों का ध्यान खिंच रही है। यह तस्वीर है करीना कपूर के पिता दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर और उसके बेटे जेह की। करीना ने इस तस्वीर में अपने पिता रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाइयाँ दी है।
और पढ़े: Kareena Kapoor Has A Cute Yoga Session With Son Jeh. Know All About Her Fitness Routine
करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है। आज करीना के पिता और दिग्गज ऐक्टर रणधीर कपूर का 78वा जन्मदिन है और इसी मौके पर करीना ने अपने पिता को जन्मदिन की बेहद प्यारी शुभकामनाये दी है। करीना ने पिता रणधीर को एक बेहद प्यारे तरीके से बर्थडे विश किया है। करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे उसके पिता रणधीर कपूर और उसका बेटा जेह एकदूसरे की तरफ देख किस दे रहे है। इन दोनों के पीछे दिवार पर कपूर खानदान की एक शानदार तस्वीर भी टंगी हुई है।
करीना ने शेयर की इस प्यारी तस्वीर में रणधीर कपूर डायनिंग टेबल पर बैठे है तो बेटा जेह अपने चेयर पर बैठे खाना खा रहा है। लेकिन नाना और पोता एकदूसरे की तरफ प्यार से देख किस दे रहे है। करीना ने इस तस्वीर पर कैप्शन में भी बेहद प्यारी लाइन डाले लोगों का ध्यान खिंच लिया है। अपने पिता को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए करीना कपूर ने कहा है की उसके सबसे फेवरेट लड़के वह कर रहे है, जो उसे हमेशा करना पसंद है। इसका मतलब एक तो खाने से है या फिर प्यार करने से है। इस मामले में अब करीना कपूर ही जाने वह सच में क्या कहना चाहती है!
और पढ़े: Kareena Kapoor Khan To Play A Detective Inspired By Kate Winslet In ‘Mare Of Easttown’?
करीना कपूर हाल ही में आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दी थी। यह फिल्म भले ही विवादों में फसी थी, लेकिन करीना ने अपने अभिनय से फिर से एकबार तारीफें बटोरी थी।