करीना कपूर ने ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर लगाई फाइनल मुहर, वीडियो शेयर कर कही ये बात!
बॉलीवुड जगत की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘3 इडियट्स’ आज भी लोगों के जहन में है। दर्शकों को फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक सब कुछ पसंद आया था। आमिर खान, आर माधवन, बोमन ईरानी, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म के एक-एक सीन पर सिनेमा हॉल में खूब सीटियां बजी थीं। वहीं कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के सीक्वल की ख़बरों से एक बार फिर दर्शकों को सिटी बजाने का मौका मिल सकता है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की तैयारी हो रही है। एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने अजब गजब रिएक्शन से इस खबर पर फाइनल मुहर लगा दी है।
View this post on Instagram
राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘3 इडियट्स’ के रिलीज के बाद इसके सीक्वल की डिमांड फैन्स में काफी देखी गई है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फाइनल पुष्टि करती नजर आ रही हैं। करीना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती नजर आ रही हैं कि, वह छुट्टी पर गई थी, इसीलिए उन्हें अभी पता चला की, ये तीनो (आमिर, शरमन और आर माधवन) कुछ खास लेकर आ रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस की ये क्लिप (पिक्चर की और इशारा करते हुए) सोशल मीडिया पर छाई हैं।
और पढ़े: फेमिनिज्म के जवाब पर वायरल हुआ करीना कपूर खान का पुराना वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा ‘समानता पर भरोसा…’
View this post on Instagram
आगे वीडियो में ‘हीरोइन’ एक्ट्रेस कहती हैं कि, ये तीनो स्टार्स उनसे कुछ सीक्रेट रख रहे हैं, कुछ तो ये कर रहे हैं। आगे वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि, प्लीज ये नहीं कहना की शरमन जोशी का मूवी प्रमोशन हैं। एक्ट्रेस को लगता हैं ये तीनों सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ ये तीनों उनके बिना ऐसे कैसे कर सकते है? आगे करीना एक्टर बोमन ईरानी की बात करते हुए कहती हैं, उन्हें नहीं पता की बोमन को इस बारें में कुछ पता हैं की नहीं। आगे एक्ट्रेस बोमन से फ़ोन कर के इस बात को क्लियर करने की बात करती हैं और कहती हैं कि ये तीनो (आमिर, शरमन और आर माधवन) फिल्म ‘3 इडियट्स’ का जरूर सीक्वल ला रहे हैं।
करीना कपूर खान के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बनने वाला है। इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं करीना के इस वीडियो पर यूजर्स अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं तो कुछ अपने मन की बात साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘All is well!!!’, दूसरे ने लिखा, ‘ओह माय गुड लॉर्ड …क्या न्यूज हैं’, तीसरे ने लिखा, ‘आपके बिना सीक्वल – बिल्कुल असंभव!’।
ब्लॉकबस्टर हैं फिल्म
साल 2009 में आई फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग ₹400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में आमिर, शरमन और माधवन ने 3 दोस्तों और स्टूडेंट की भूमिका निभाते नजर आते हैं, बोमन ईरानी ने कॉलेज प्रिंसिपल, करीना और आमिर की लव एंगल ने इस फिल्म को और खास बना दिया। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल का सभी को खूब इंतजार है।
और पढ़े: Indian Twitter Remembers Raju Ki Mummy From ‘3 Idiots’ After 5% GST Announced On Paneer
गौरतलब हैं कि, एक स्टूडेंट, टीचर और परिवारिक स्थिति को बखूबी पर्दे पर उतारने वाली फिल्म ‘3 इडियट्स’ लोगों के दिलों में बसी है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि इसका सीक्वल भी ऐसा ही हो, जो समाज को एक अच्छी दिशा देने का काम करे।
Kareena Kapoor Khan And Son Jeh Enjoy The Company Of Masai Women In Africa, See Pics
- Kareena Kapoor
- Aamir Khan
- 3 Idiots
- R.Madhavan
- kareena kapoor confirms 3 Idiots sequel
- 3 Idiots sequel
Shikha Trivedi