कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ किया रैंप वॉक, वीडियो देख नेटिजेंस बोले ‘पापा की परी’

कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा संग किया रैंप वॉक!

कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ किया रैंप वॉक, वीडियो देख नेटिजेंस बोले ‘पापा की परी’

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कपिल ने अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक खास पहचान बनाई है। वहीं कपिल शर्मा अपने करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी खूब प्यार देते हैं। कॉमेडियन अक्सर अपने और अपनी पत्नी गिन्नी को लेकर चर्चाओं में नजर आते रहते हैं। हालांकि इस बीच कपिल अपनी तीन साल की बेटी अनायरा शर्मा को लेकर सुर्खियों में हैं। कपिल अपनी तीन साल की बेटी अनायरा शर्मा के साथ रैंप वॉक करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा और उनकी बेटी का खूबसूरत वीडियो वायरल

दरअसल, कपिल शर्मा की तीन साल की बेटी अनायरा शर्मा पहली बार अपने पिता के साथ रैंप वॉक करती नजर आईं। रविवार को बेटी फैशन शो के दौरान बाप-बेटी की इस जोड़ी ने शो में खूब जलवा बिखेरा। दोनों की ट्विनिंग को लोगों ने खूब सराहा। साथ ही इस शो के दौरान कपिल और अनायरा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आए। अनायरा ने ब्लैक कलर की फ्रॉक ड्रेस के साथ सिर पर ब्लैक हेयर बैंड भी पहना था। वहीं कपिल शर्मा ब्लैक कोट पैंट पहने नजर आए। रैंप वॉक के दौरान दोनों बाप- बेटी की जोड़ी जैसे नजर आती हैं, वहां मौजूद लोग उनका तालियों से स्वागत करते हैं और इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।

और पढ़े: कपिल शर्मा के ‘Zwigato’ प्रीमियर पर सितारों का जलवा: सयानी गुप्ता, जैस्मिन भसीन के साथ दिखे यह सेलेब्स!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Kapil Sharma (@team.kapilsharma)

कपिल शर्मा और उनकी बेटी अनायरा शर्मा का ये खूबसूरत वीडियो टीम कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है, अनायरा रैंप पर अपने पापा कपिल का हाथ थामे नजर आ रही हैं। रैंप पर अनायरा काफी खुश दिखाई देती हैं और वो वहां मौजूद लोगों को फ्लाइंग किस भी देती हैं। हर कोई कपिल और उनकी बेटी अनायरा की तारीफ कर रहा है। वहीं टीम कपिल शर्मा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्ट पर भी लोग अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पापा की परी’, दूसरे ने लिखा, ‘सो क्यूट पाजी तुस्सी छा गए’, तीसरे ने लिखा, ‘बहुत खूब !!!! शानदार .. अनायरा सो क्यूट’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

भारती सिंह भी इस इवेंट में हुईं शामिल

इस इवेंट के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के साथ नजर आईं। इवेंट में भारती सिंह ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ रैंप वॉक किया। इस दौरान अभिषेक ने भारती के बेटे लक्ष्य को गोद में पकड़ रखा था। इस इवेंट में शिरकत करने पहुंची भारती सिंह ब्लैक और ब्लू कलर की लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आई, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं। वहीं उनके बेटे गोला ने ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनकर सबका दिल जीत लिया। कृष्णा, भारती और उनके बेटे गोला का ये वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

और पढ़े: भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई इच्छा; कहा, ‘मैं चाहती हूं बेटे की वजह से हो इन्सल्ट!’

गौरतलब है कि कपिल शर्मा और भारती सिंह दोनों ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बच्चों के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सामने आए इस वीडियो में दोनों के बच्चों ने सबका दिल जीत लिया। कपिल की बेटी अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था, जबकि भारती के बेटे गोला का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ था।

Image Courtesy: Twitter

Kapil Sharma Shares Pictures From ‘Zwigato’s’ World Premiere Toronto Film Festival With ‘Zwigato’ Filmmakers, Deepa Mehta And Nandita Das

First Published: May 15, 2023 10:33 AM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!