कपिल शर्मा के 'Zwigato' प्रीमियर पर सितारों का जलवा: सयानी गुप्ता, जैस्मिन भसीन के साथ दिखे यह सेलेब्स!
कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato आज रिलीज हुई है। फिल्म की स्क्रीनिंग में कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी और नंदिता दास, सयानी गुप्ता भी दिखाई दिए।
स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता गुलाबी गाउन पहने दिखाई दी।
'कल हो ना हो' एक्ट्रेस लिलेट दुबे बेटी ईरा दुबे के साथ प्रीमियर में शामिल हुई थी।
फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी और उनकी बीवी किरण जुनेजा भी ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते दिखाई दिए।
कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया ने भी इस स्क्रीनिंग में हाजिरी लगायी।
प्रीमियर पर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी कैजुअल आउटफिट में शानदार लग रही थी।
शहनाज गिल ने प्रीमियर में मस्टर्ड बॉडीकॉन ड्रेस पहने लाइमलाइट चुरा ली।
ऑल ब्लैक लुक में नेहा कक्कड़ ने भी प्रीमियर में शानदार एंट्री की।
बिग बॉस 16 विनर MC स्टैन भी अपने रैपर अंदाज में दिखाई दिए।
सिंपल कैजुअल लुक में राजकुमार राव भी प्रीमियर पर दिखाई दिए।
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी Zwigato के प्रीमियर पर आ पहुंची थी।
ऋचा चड्ढा और अली फजल यह कपल भी प्रीमियर पर दिखाई दिया।
Zwigato की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी के साथ नंदिता दास भी स्क्रिंनिंग पर आयी थी।