सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू ने सांताक्लॉज के लिए लिखा लेटर, देखिये क्या माँगा है क्रिसमस पर?

इनाया नौमी खेमू ने लिखा सांताक्लॉज को लेटर!

सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू ने सांताक्लॉज के लिए लिखा लेटर, देखिये क्या माँगा है क्रिसमस पर?

बॉलीवुड कपल, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस, सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू ने पहले ही इस क्रिसमस के लिए उन सभी चीजों की एक सूची बना ली है जो उन्हें चाहिए। इनायाने सांता क्लॉज को एक प्यारा सा लेटर भी लिखा है। 

इनाया
Image Source: Soha Ali Khan’s Instagram

और पढ़े – Mother’s Day 2019: These Photos Of Celebrity Moms With Their Kiddos Is Absolute Love!

इनाया जितनी छोटी है उतनी अपनी उम्र से बहुत आगे है क्योंकि वह युवा पीढ़ी को अपनी कला परियोजनाओं और अपनी भरपूर क्यूटनेस से प्रेरित करने में कभी पीछे नहीं होती है।

इनाया ने उसकी इच्छाओं की सूची बनाने के लिए सबसे चमकीले क्रिसमस ट्री को चुना है। अब क्रिसमस के लिए केवल 30 दिन बाकि हैं और इनाया भी अपनी इच्छाओं को सांताक्लॉज से मांगने के लिए पीछे नहीं रहना चाहती है, इसलिए उसने सांताक्लॉज के लिए अपना अनोखा लेटर पहले ही तैयार कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)


जी हां, सोहा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मनमोहक तस्वीर शेयर की, जिसे देख कर किसी का भी दिल इसे लाइक करने से नहीं रुकेगा। सोहा की इस पोस्ट में दो तस्वीरे है जिसमें पहली तस्वीर इनाया नौमी खेमू की है और हम देख सकते है कि इनाया अपनी क्रिस्मस ट्री को सजा रही है। वहीं सोहा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘केवल एक महीना बाकी है इसलिए सोचा कि, उन्हें क्रिसमस के मूड में आना चाहिए… शुरुआत वह सांता को लेटर लिख कर रही है”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

और पढ़े – Soha Ali Khan Once Had To Pump Breast Milk In An Airplane Bathroom. What About Breastfeeding Is Offensive?

दूसरी तस्वीर में इनाया ने सांता क्लॉस के लिए हात से लिखा हुआ लेटर तैयार किया है, जिसमें वह क्रिसमस के लिए सभी चीजें चाहती है। इनाया ने इस लेटर को “प्रिय सांता” से शुरू किया है, उसके बाद उसकी पसंदीदा चीजे लिखा हैं, जिसमें उन्होंने अपनी नीले रंग ड्रेस, मां के लिए एक किताब और पापा के लिए लाल रंग के जूते लिखे हैं। उसके बाद “लव इनाया” के साथ नोट समाप्त किया है।

इनाया पत्र
Image source: Soha Ali Khan’s Instagram

इस लेटर को देखकर किसी का भी दिल पिघल जाये। हम चाहते है छोटी इनाया को क्रिसमस पर उसकी सारी पसंदीदा चीजे मिले जो उन्होंने अपने लेटर में लिखी है।

Soha Ali Khan Was Trolled Brutally On Her Picture For Looking Too Old. Matlab, Kuch Bhi

First Published: November 24, 2022 1:45 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear Subtle Glam Makeup Looks For Festive Season Ft Katrina Kaif! 8 Times BTS Jin Proved He’s The Ultimate Fashion Icon!