क्या है एक्ट्रेस हिना खान का नया ‘षड्यंत्र’, जानने के लिए टीजर जरूर देखें!

है सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी!

क्या है एक्ट्रेस हिना खान का नया ‘षड्यंत्र’, जानने के लिए टीजर जरूर देखें!

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान अब बिग बॉस में शामिल होने के बाद काफी मशहूर हो गयी है। सोशल मिडिया पर हिना हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करते रहती है, जिसके वजह से वह हमेशा ख़बरों में बनी रहती है। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट डाली है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। हिना ने अपकमिंग सीरीज ‘षड्यंत्र’ का टीजर पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

आप को बता दे की, हिना खान ने फैन्स के लिए अपनी आने वाली सीरीज का टीजर पोस्ट किया है। इस सीरीज का नाम ‘षड्यंत्र’ है और यह एक सस्पेंस थ्रिलर है जो उनके फैन्स को काफी रोमांचित कर देगी। यह मर्डर मिस्ट्री सीरीज zeetheatre पर जल्दी ही रिलीज होगी। फैन्स को हिना के इस सीरीज का टीजर काफी पसंद आ रहा है और उन्हें बधाइयाँ भी मिल रही है।

देखिये षड्यंत्र का टीजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

और पढ़े: Want To Steal Hina Khan’s Glamorous Makeup Look For Diwali? Here’s A Step-By-Step Guide To Recreate Her Look

हिना ने षड्यंत्र का टीजर रिलीज करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है की, “मैं फसी हूँ झूट और फरेब के जाल में। किसने रचा यह #षड्यंत्र?”। इस सस्पेंस थ्रिलर में हिना के साथ एक्टर कुणाल रॉय कपूर और चंदन रॉय सान्‍याल भी नजर आएंगे।

एक्ट्रेस ने इस टीजर से पहले भी अपने सीरीज से सम्बंधित कुछ पोस्ट किये थे, जिस के वजह से उनके ब्रेकअप की काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन अब हिना ने षड्यंत्र का टीजर पोस्ट करके इन सारी चर्चाओं को पूर्ण विराम दे दिया है। अब उनके फैन्स को उनके सरे पीछे पोस्ट्स का मतलब समझ आ गया है। हिना के षड्यंत्र का अब उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

और पढ़े: Hina Khan Lights Up Our Instagram Feed In Her Swan-Like Ruffle Saree

हिना खान को उनके आने वाले सस्पेंस थ्रिलर के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!

From Alia Bhatt, To Hina Khan, Actresses Who Recreated K3G’s Poo’s Dialogues! This Is So PHAT!

First Published: December 07, 2022 4:59 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!

Get A Toned Body Like BLACKPINK Lisa In Just These 8 Easy Steps! 8 Lola Tung Outfits Perfect For Belly’s Dream Date With Conrad From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear