हेमा मालिनी ने लग्जरी कार छोड़ मेट्रो और ऑटो में किया सफर, लोगों ने दिया चौंकने वाला रिएक्शन!

कितनी सिंपल है ड्रीमगर्ल!

हेमा मालिनी ने लग्जरी कार छोड़ मेट्रो और ऑटो में किया सफर, लोगों ने दिया चौंकने वाला रिएक्शन!

एक्ट्रेस और मथुरा की MP हेमा मालिनी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। साथ ही अब राजनीती में वह काफी सक्रीय है और मथुरा की MP भी है, जिनके काम की लोग प्रशंसा कर रहे है। हाल ही में हेमा मालिनी किसी और बात के लिए सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हेमा मालिनी ने हाल ही में अपनी लग्जरी और आरामदायी कार को छोड़ साधारण लोगों जैसे ऑटो और मेट्रो का सफर किया। खास बात यह है की हेमा इस सफर से बेहद खुश थी और उन्होंने अपना यह ट्रैवल टाइम बेहद एंजॉय किया। अगर आपको यकीन नहीं आता, तो आप खुद ही वह वीडियो और तस्वीरें देख सकते है।

हेमा मालिनी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस अगर सामान्य लोगों की तरह ऑटो और मेट्रो में सफर करें, लोगों के साथ मिले, तस्वीरें खिंचवाए तो ऐसी बातों पर लोग चौंक ही जायेंगे ना? यह घटना बिलकुल भी सच है। हाल ही में हेमा मालिनी ने अपनी कार छोड़ मेट्रो और ऑटो में किसी आम इंसान की तरह अपने सफर का मजा लिया। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सफर के वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की है जो की बेहद वायरल हो गए है। ट्विटर हैंडल पर इस बारे में पोस्ट शेयर करते हुए हेमा ने अपनी यात्रा का अनुभव भी शेयर किया है।

इस बारे में कहते हुए हेमा ने कहा की, उन्हें कार से मुंबई के दहिसर तक पहुंचने के लिए दो घंटे लगे। इसलिए, उन्होंने बाद में मेट्रो से यात्रा करने का फैसला किया और ऑटो लेकर मेट्रो स्टेशन तक पहुंची। उन्होंने अपनी यात्रा आधे घंटे में निपटा दी और इस बात के लिए वह बेहद खुश भी थी। उन्होंने अपनी मेट्रो की यात्रा को बेहद स्वच्छ और तेज कहा। इस दौरान गुलाबी शर्ट और सफ़ेद पैंट पहनी थी। पहली पोस्ट में हेमा ने मेट्रो स्टेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में हेमा स्टेशन की छत की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रही है, तो वही प्लेटफॉर्म पर एक शख्स के साथ फोटो के लिए पोज देती भी दिखाई दी।

और पढ़े: UP Assembly Elections 2022: BJP’s Hema Malini Takes A Dig At Samajwadi Party, Says “Nothing Can Come In Front Of A Bulldozer”

दूसरे एक वीडियो में हेमा मालिनी मेट्रो में अपनी कई महिला फैन्स के साथ बैठे हुए और तस्वीरें खिंचवाती हुई नजर आई। साथ ही इसके बाद उन्होंने शेयर किये एक वीडियो में उन्होंने अपना ऑटो का अनुभव भी शेयर किया।

अपनी प्यारी ड्रीमगर्ल को ऐसे मेट्रो और ऑटो में सफर करते देख लोग भी चौंक गए थे। हेमा मालिनी ने ट्विटर के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी यह पोस्ट कर अपने अनुभव को शेयर किया। कई लोगों ने उनके पोस्ट पर प्यार भी बरसाया है। हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी मां के पोस्ट पर प्यार भरा कमेंट दिया है।

और पढ़े: Hema Malini Skipped A Meeting About The Pollution Crisis Because ‘Bombay Is Not As Polluted,’ She Said

इन तस्वीरों और वीडियोज को देख हम कह मालिनी भले ही कोई बड़ी स्टार जरूर हो, लेकिन उनका स्वाभाव बहुत मिलनसार है। अपने फैन्स के साथ बदतमीजी करते हुए हमने आजतक कई स्टार्स को देखा है। लेकिन हेमा जी इस मामले में बेहद अलग और प्यारी है। फिलहाल वह एक राजनेता भी है और अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही है।

Hema Malini Opens Up About Becoming Dharmendra’s Second Wife And Says She Never Wanted To Take Him Away From His Family

First Published: April 12, 2023 1:46 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!