Ashish Vidyarthi ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, नई नवेली दुल्हनियां के साथ सामने आईं तस्वीरें!
आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। आशीष विद्यार्थी की शादी की तस्वीरें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सामने आ गई हैं। एक्टर आशीष फिल्मों में अपने खलनायक के किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं। वहीं आशीष विद्यार्थी अपने फिल्मी करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में आशीष विद्यार्थी अपनी शादी और नई दुल्हनियां को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं।
View this post on Instagram
आशीष विद्यार्थी ने की शादी
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी की गुपचुप शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने गुरुवार को कोलकाता के एक क्लब में फैशन इंटरप्रेन्योर रूपाली बरुआ के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली। रूपाली गुवाहाटी की रहने वाली हैं। आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। राजोशी बरुआ ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। राजोशी और आशीष विद्यार्थी का अर्थ विद्यार्थी नाम का एक बेटा है। जानकारी के अनुसार, आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ ने सिंपल तरीके से अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है। इस दौरान सिर्फ उनका परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर एक्टर की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच मनीष मिश्रा नाम के एक ट्वविटर यूजर ने आशीष विद्यार्थी की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
और पढ़े: अजब शादी की गजब कहानी; भगौड़े दूल्हे को खींचकर लाई दुल्हन, लिए सात फेरे!
फ़िल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी।
असम की रुपाली बरुआ के साथ लिये फेरे।#ashishvidyarthi #Bollywood pic.twitter.com/5VPD5Qr2Vt— Manish Mishra (@mmanishmishra) May 25, 2023
आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आशीष विद्यार्थी व्हाइट कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस मुंडू पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी रूपाली गोल्डन बॉर्डर वाली व्हाइट असमिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी के बारे में बात करते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा कि जीवन के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है। उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। वहीं रूपाली बरुआ ने अपनी शादी के बारे में बताया कि वो और आशीष कुछ समय पहले ही एक-दूसरे से मिले थे, जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि दोनों चाहते थे कि उनकी शादी बेहद सिंपल और फैमिली मेंबर्स के बीच हो। अपने पति आशीष के बारे में बात करते हुए, रूपाली ने कहा कि वह एक सुन्दर व्यक्ति है और साथ रहने के लिए एक महान आत्मा है।
View this post on Instagram
और पढ़े: अब धरती पर नहीं बल्कि अंतरिक्ष में कर सकेंगे शादी, आएगा इतना खर्च!
गौरतलब है कि एक्टर आशीष विद्यार्थी सोल्जर, बिच्छू, अर्जुन पंडित, कहो ना प्यार है और जिद्दी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में वो वेब सीरीज टीवीएफ पिचर्स सीजन 2, ट्रायल बाय फायर और राणा नायडू में नजर आए थे। वहीं अब 60 साल की उम्र में एक्टर अपनी शादी के फैसले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Image Courtesy: Twitter
बिना शादी के पार कर ली है 30 की उम्र? तो जरूर मिलेंगे ये ताने!
First Published: May 25, 2023 8:31 PM