अनीता हस्सनंदनी का पोस्ट प्रेग्नेंसी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी हैरान!

अनीता को देखकर सेलेब्स भी हैरान है!

टेलीविजन एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदनी (Anita Hassanandani) काफी लंबे समय से टेलीविजन स्क्रिन से गायब है। अनीता अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त है और अपने बेटे के साथ काफी मस्ती करती नजर आती है। वहीं हाल ही में अनीता ने अपनी एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद काफी वजन घटाया है। इस वीडियो में उनमें आए बदलाव हर किसी को फिटनेस की ओर मोटिवेट कर रहा है।

 

 

अनीता हस्सनंदनी के वीडियो में देखा जा सकता है कि, वह बच्चे की डिलीवरी के बार काफी मोटी हो गई थी, लेकिन उनके थोडे से संघर्ष के बाद वह पहले की तरह बिल्कुल फिट और स्लिम हो गई है। वीडियो में अनीता हस्सनंदनी (Anita Hassanandani) का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी जबरदस्त दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा है, “आपको बस कंसिस्टेंट रहने की जरूरत है, हालांकि यह सफर इतना आसान नहीं होता, लेकिन मैंने सब कुछ खाया है।” वहीं अनीता ने अपने कैप्शन में बर्गर, पिज्जा आदि के इमोजी भी शेयर किए है।

 

अनीता हस्सनंदनी का यह ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैन्स की तो आंखें खुली की खुली रह गई है। इतना ही नहीं अनीता को देखकर सेलेब्स भी हैरान है। अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्या और माही विज तक कई सेलेब्स ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन पर शॉकिंग रिएक्शन भी दिए हैं।

 

और पढ़े: Anita Hassanandani Says She’s Glad The Industry Accepts That A Woman Can Be An Actor And A Mother

 

बता दें कि, अनीता हस्सनंदनी ने ९ फरवरी २०२१ को अपने बेटे आरव रेड्डी को जन्म दिया था। तब बच्चे की डिलीवरी के बाद अनीता की फिट टू फैट का सफर उनकी इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो बच्चे के जन्म के बाद अनीता टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हो गई हैं। पिछले २ सालों में उन्हें किसी भी शो का हिस्सा बनते हुए नहीं देखा गया है और ना उन्होंने इस पर कुछ बोला है। 

अनीता हस्सनंदनी को ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ जैसे प्रसिद्ध सीरियल के द्वारा भी जाना जाता है। वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘कोई आप सा’, ‘कुछ तो है’ जैसे बॉलीवुड की फिल्मों के साथ ही साऊथ की कई फिल्मों में अनीता ने काम किया है। ‘कृष्णा कॉटेज’ से उन्हें काफी लाइमलाइट मिली थी, लेकिन अनीता हस्सनंदनी को फिल्मों से अधिक टीवी से पहचान मिली है। 

और पढ़े: Anita Hassanandani Talks About Getting Pregnant At 39 And How She Managed To Keep It A Secret

दोस्तों, अब जब अचानक से अनीता हस्सनंदनी ने वेटलॉस कर लिया है तो ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वे जल्द ही किसी शो, फिल्म या सीरिज में नजर आ सकती है।