Akshay Kumar ने की Housefull 5 की घोषणा, क्या जरुरत है इस फिल्म की?
कुछ नया ही कर लेते!

बॉलीवुड के खिलाडी के नाम से जाने जाने वाले एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा अपने फैन्स को सरप्राइज करना नहीं भूलते। हर साल वह अपने फैन्स के लिए कई सारी एक से एक शानदार फिल्में लेकर आते है जो उनके फैन्स को काफी पसंद भी आती है। एक्शन के साथ ही कॉमेडी फिल्मों में भी अक्षय कुमार का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। वही कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। एक्टर अगले साल अपनी कॉमेडी फिल्म Housefull 5 लेकर आने वाले है, जिसकी घोषणा कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर की। खिलाडी के फैन्स इस घोषणा से बेहद उत्साहित हो गए है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन कुछ फैन्स है जो कह रहे है की, आखिर क्यों? क्या जरुरत थी इस फिल्म की?
View this post on Instagram
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार हर साल अपने चहितों के लिए एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग फिल्में लेकर आते है। भले ही उनकी हर एक फिल्म चले ऐसी बात नहीं होती, लेकिन अक्षय कुमार इस बात को नजरअंदाज कर लोगों का मनोरंजन करने अपनी अगली फिल्म की ओर बढ़ते है।
और पढ़े: We Think Akshay Kumar’s First Look As Chatrapati Shivaji In His Marathi Debut Film ‘Vedat Marathe Veer Daudle Saat’ Is Very Convincing!
वही कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म Housefull 5 की घोषणा कर दी है। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे उन्होंने पांच गुना ज्यादा पागलपंती का वादा किया है। इसके साथ ही Housefull 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) द्वारा किया जाएगा और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित किया जाएगा। ये फिल्म 2024 की दिवाली में रिलीज होने वाली है, जिसके लिए अक्षय के चहिते बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की, Housefull की पहली 2 फिल्में ही हिट हो पाई है। Housefull की पहली सुपरहिट फिल्म के बाद अक्षय और 3 Housefull लेकर आए। लेकिन पहली फिल्म की तरह बाकि कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे से चल नहीं पाई। Housefull 4 तो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद भी अक्षय कुमार Housefull की 5वीं फिल्म लेकर आ रहे है। आखिर इसकी क्या जरुरत थी? जहां अक्षय कुमार OMG 2, Bade Miyan Chote Miyan जैसी शानदार फिल्में लेकर आने वाले है, वही अब उन्होंने अपनी ये नई फिल्म की घोषणा कर दी है। कई फैन्स को भी ये लगता है की अब अक्षय ने Housefull बनानी बंद कर देनी चाहिए। नए कॉमेडी में अब वह बात नहीं रही।
View this post on Instagram
और पढ़े: “What’s The Big Deal?” Raveena Tandon Talks About ‘Broken Engagement’ With Akshay Kumar
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)भी नजर आने वाले है। इसके अलावा और कौन कौन इस फिल्म में दिखाई देंगे इसके बारे में अक्षय ने खुलासा नहीं किया है। खैर अगर कॉमेडी वही घिसी-पीटी हो तो ये फिल्म भी फ्लॉप होनी ही है। देखते है अक्षय और रितेश की जोड़ी इस फिल्म में क्या कमाल करती है।
First Published: June 30, 2023 3:14 PM