कथित ‘कपल’ अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने टम टम गाने पर किया डांस, जीत रहे लोगों का दिल!

‘वजीर’ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को अपने अभिनय और रॉयल पहचान के लिए जाना जाता है। कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की चमक दिखाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस अदिति राव अपने करियर और शाही फैशन सेन्स को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में छायी हुई रहती है। फिलहाल अभिनेत्री अपने निजी जीवन को लेकर चर्चाओं का विषय बन गयी है। अदिति राव ने हाल ही में अपने डांस का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे इंटरनेट पर लोग काफी पसंद कर रहे है। इस वीडियो में वह अकेली नहीं बल्कि एक्टर सिद्धार्थ भी उनके साथ अपने पैर थिरका रहे है।

अदिति राव हैदरी अपने शाही फैशन सेन्स के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों के साथ ही अदिति साऊथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी है। पिछले कुछ समय से ‘रंग दे बसंती’ एक्टर सिद्धार्थ के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं रंग लायी है। इन दोनों को कई बार साथ में भी देखा गया है। इसके बावजूद अदिति राव ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ के साथ डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। दोनों एकदूसरे के साथ डांस करते हुए बेहद क्यूट लग रहे है। अदिति के साथ सिद्धार्थ ने भी ऐसे डांस किया है की मानो वह अदिति को इस मामले में टक्कर दे रहा हो।

और पढ़े: ‘Heeramandi:’ Bhansali’s Netflix Series Unveils First Look Of Manisha Koirala, Sonakshi Sinha, Aditi Rao Hydari, And More

फिलहाल इंस्टाग्राम पर तमिल फिल्म ‘एनिमी’ का वाइरल हुआ गाना ‘टम-टम’ पर कई सेलेब्स हुक स्टेप पर अपने डांस वीडियोज पोस्ट कर रहे है। देखने में यह डांस बेहद कूल लगता है। साथ ही इस गाने के हुक स्टेप्स इतने लाजवाब है की कोई भी न स्टेप्स को आसानी से कर सकता है। अदिति राव अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ यूँ ही इन हुक स्टेप्स पर डांस करते हुए गाने के मजे लूट रही है। लेकिन सिद्धार्थ ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया है। अदिति और सिद्धार्थ एकदूसरे के साथ डांस कर बेहद खुश दिखाई दे रहे है। वीडियो के एंड में डांस ख़तम होते ही अदिति सिद्धार्थ को ठुमका भी मारती है, जो काफी मजेदार लगता है।

इस वीडियो पर दोनों के फैन्स ने कई कमेंट्स किये है और अपना प्यार बरसाया है। इसके साथ ही हंसिका मोटवानी, मलाइका अरोड़ा, फराह खान, दिया मिर्जा जैसे कई सेलेब्स ने भी भर भर कर प्यार दिया है। अदिति और सिद्धार्थ दोनों एकदूसरे को डेट करने की अफवाएं फैली तो है, लेकिन अबतक इन दोनों ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है या ना ही अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहा है। लेकिन दोनों की जोड़ी काफी शानदार लगती है। पिछले साल अदिति राव के 36 बर्थडे पर सिद्धार्थ ने दोनों का काफी प्यारा फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसके बाद यह अफवाएं उड़ना शुरू हो गयी की दोनों डेट कर रहे है।

और पढ़े: Aditi Rao Hydari And Malaika Arora Bring Two Distinct Design Ideologies At FDCI India Couture Week

खैर अदिति राव के काम के बारे में कहे तो वह ZEE5 के ‘ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड’ इस वेब सीरीज में दिखाई दे रही है। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘हीरामंडी’ में भी नजर आने वाली है, जिसकी कई दिनों से चर्चाएं हो रही है। वही सिद्धार्थ भी हॉटस्टार में ‘एस्केप लाइव’ में नजर आये थे, अभी वह अपनी तमिल फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.