PMMVY: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं को देती है 5000 रुपये, जान ले पात्रता और लाभ!

भारत में आज के दिन कई ऐसी योजनाएं है जिसमे महिलाओं और बच्चों को उनके फायदे मिलते है। साथ ही समाज के हर एक घातक के लिए भारत में कई साड़ी योजनाएं बनाई हुई है, जिनका लाभ आज के तारीख में कई लोग लेते है। 2010 में भारत सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कई तरह के लाभ मिल रहे है। क्या आपको पता है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य की देखभाल करने 5000 रुपये मिलते है? अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है, तो ये आर्टिकल आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की पूरी जानकारी देने में सहायता करेगा।

और पढ़े: Twitter User Says Man Threatening Wife With Pregnancy Is An ‘Inside Joke’ And Should Not Be Minded. Umm, Threats Re Romantic Now?

पहले इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के नाम से 2010 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम 2017 में बदल कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) रखा गया। आपको बता दे की यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक मातृत्व लाभ कार्यक्रम है। यह योजना महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा लागू की गई है। भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) का प्राथमिक उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार करना है। इस योजना द्वारा गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना, चिकित्सा उपचार और दवाइयों के खर्चों से जुड़े प्रश्नों को मिटाना, समाज से कुपोषण कम करना ये इस योजना के इतर उद्देश्य है।

योजना का लाभ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपये की मदद मिलेगी। ये पैसे सीधे इन महिलाओं के बैंक खाते में 3 किश्तों में जमा किए जाएंगे। उसके बाद ही महिलाएं इस पैसे का लाभ उठा सकती है। इस पैसे की पहली किश्त 1000 रुपये महिला के गर्भावस्था के दौरान दी जाएगी। इसके बाद दूसरी किश्त 2,000 रुपये गर्भावस्था के छठे महीने के दौरान प्रसवपूर्व जांच के बाद दिए जाते है। इस योजना की तीसरी और आखिरी किश्त 2000 रुपये बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को दी जाती है।

पात्रता

PMMVY योजना उन महिलाओं के लिए है जो मजदूरी करती है या जिन महिलाओं की आर्थिक परिस्थिति ठीक है है। इस योजना द्वारा ऐसी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खर्चे से बचाने और उनके दैनिक मजदूरी में इसका असर न हो इसीलिए मदद की जताई है। साथ ही ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए की, पहला जीवित बच्चा ही इस योजना के लाभ के लिए पात्र है।

और पढ़े: Stress During Pregnancy Can Increase Negative Emotions In Babies, Reveals Study. Ladies, It’s Time To De-Stress!

भारत सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) एक बेहद उपयुक्त और बढ़िया योजना है, जिसके तहत कई गर्भवती और स्तनदा माताओं को लाभ मिला है। गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए और कुपोषण कम करने के लिए भारत सरकार की ये योजना वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.