TIFF रेड कार्पेट पर Thank You For Coming की कास्ट के लिए बजे ढोल, नाच उठे Bhumi Pednekar, Anil Kapoor!

Tejal Limaje

ThankYouForComing

Toronto International Film Festival में थैंक यू फॉर कमिंग को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। 

Image: Instagram

TIFF रेड कार्पेट

रेड कार्पेट पर भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, शिबानी बेदी, कुशा कपिला, डॉली सिंह के साथ ही एकता कपूर, अनिल कपूर, करण बूलानी भी नजर आए।

Image: Instagram

TYFC कास्ट का स्वागत

TIFF रेड कार्पेट पर टीम की पूरी कास्ट नजर आई और उनका शानदार स्वागत हुआ।

Image: Instagram

थिरकाएं पैर

अनिल कपूर अपनी फिल्म के कास्ट के साथ जमकर नाचते नजर आए। 

Image: Instagram

शहनाज गिल

सबकी नजरे टिकी थी TYFC एक्ट्रेस शहनाज गिल पर, उसने गोल्डन सेक्विन ड्रेस पहने लोगों का दिल जीत लिया।

Image: Instagram

हुआ स्वागत

TYFC की पूरी कास्ट का रेड कार्पेट पर बेहद शानदार स्वागत किया गया। 

Image: Instagram

स्टाइलिश एक्ट्रेसेस

फिल्म की भूमि पेडनेकर और इतर सभी अदाकाराओं ने लोगों का ध्यान खींच लिया।

Image: Instagram

बजे ढोल

TYFC की कास्ट का स्वागत  TIFF रेड कार्पेट पर ढोल बजे, जहां अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर ने जम कर डांस किया।

Image: Instagram

‘Thank You For Coming’ Early Reviews: Bhumi Pednekar की फिल्म को TIFF में मिली अभूतपूर्व प्रशंसा!

Image: Instagram